Happy New Year 2025 Advance Wishes Images: दोस्तों को भेजें नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं, इन टॉप मैसेज से करें नए साल का स्वागत
Happy New Year 2025 Advance Wishes Image, New Year Coming Soon Wishes Status, Quotes, Messages in Hindi: नया साल आने वाला है। ऐसे में लोग नए साल की तैयारियों में लगे हैं। अगर आप भी अपने आने वाले साल को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो पुराने खिसे-पिसे मैसेज छोड़ आपको अपने दोस्तों को यहां दिए चुनिंदा नए साल के अग्रिम शुभकामनाएं संदेश भेजने चाहिए। देखें किस तरह कहें हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस।
Happy New Year 2025 Advance Wishes Image,New Year Coming Soon Wishes Status: साल 2024 को अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है। साल 2025 के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। नए साल के साथ लोग अपने जीवन में नए बदलाव और खुशियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं। जब साल बदल रहा है तो नए साल की मैसेज भी बदल देने चाहिए। आपको अपने दोस्तों को हर साल की तरह सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर लिखकर भेजने से बेहतर होगा कि यहां दिए चुनिंदा शुभकामना संदेश को भेजें। आपका एक प्यारा मैसेज आपके दोस्त और परिवारवालों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। इन मैसेज को आप एडवांस में यानी सबसे पहले भी शेयर कर सकते हैं। आप इस तरह सभी को कहें हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस। देखें नए साल के अग्रिम शुभकामना संदेश।
1. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना
न हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy new year 2025
2. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
Happy new year 2025
3. इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
Happy new year 2025
happy new year 2024 advance wishes photo
4. सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy New Year 2025
5. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
Happy New Year 2025
6. छोड़ो बीता हुआ कल, नया सफर शुरू करो,
दिल से निकली दुआएं, हर मुश्किल को आसान करो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy new year 2025
new year wishes images to download
7. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
Happy new year 2025
8. खुशियों की बोछार दोस्ती है
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैं
पर सदा बहार होती दोस्ती है!
Happy new year 2025
9. हर साल कुछ देकर जाता है
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाए
नया साल मनाएंगे!
Happy new year 2025
10. नए साल की कहानी जैसे सपनों की रानी,
जीवन की सफलता है, खुशियों की कहानी।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy new year 2025
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited