Alvida 2024 Shayari: आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर, जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे..पढ़ें कुछ शेर जाते हुए साल की विदाई में

Alvida 2024 Shayari: हमारी संस्कृति में है कि हम आने वाले का स्वागत तो करते ही हैं, साथ ही जाने वाले को विदाई भी बड़ी शान से देते हैं। शायद इसी कारण पुराने साल की विदाई पर देश दुनिया के तमाम शायरों ने बेहद खूबसूरत शेर कहे हैं।

Alvida 2024 Shayari in Hindi

Happy New Year 2025, Alvida 2024 Shayari in Hindi: दिसंबर का महीना भी खत्म हो रहा है। इस माह-ए-दिसंबर के हर बीतते दिन के साथ यह साल भी रुखसत हो रहा है। नये साल का नया सूरज उगने को बेताब है। हमारी संस्कृति में है कि हम आने वाले का स्वागत तो करते ही हैं, साथ ही जाने वाले को विदाई भी बड़ी शान से देते हैं। शायद इसी कारण पुराने साल की विदाई पर देश दुनिया के तमाम शायरों ने बेहद खूबसूरत शेर कहे हैं। आइए यहां देखें बीत रहे साल की विदाई के चंद मशहूर शेर:

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था

सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला

End Of Feed