New Year 2025 Funny Shayari: ठहाकों के साथ करें नए साल की शुरुआत, दोस्तों को सुनाएं ये 10 मजेदार शायरी तो न्यू ईयर बनेगा खास, देखें फनी शायरी इन हिंदी

New Year 2025 Funny Shayari In Hindi (नए साल की मजेदार शायरी): न्यू ईयर आ रहा है। हर कोई नए साल की शुरुआत मजेदार तरीके से करना चाहता है। आज हम आपके इसी काम को आसान करते हुए नए साल की मजेदार यानी फनी शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप दोस्तों संग शेयर कर सकते हैं।

Happy New Year 2025 Funny Hindi Shayari To Share On Whatsapp

Happy New Year 2025 Funny Hindi Shayari To Share On Whatsapp

New Year 2025 Funny Shayari In Hindi (नए साल की मजेदार शायरी): साल 2024 अपने आखिरी चरण में है। हर कोई साल 2025 की तैयारी में है। नए साल के साथ कैलेंडर बदल जाता है, लेकिन लोगों की ख्वाहिश वही पुरानी है कि नया साल हर किसी के लिए बेहतर और खुशहाल हो। अगर आप भी अपने नए साल की शुरुआत हंसी और ठिठोली के साथ करना चाहते हैं तो यहां पर नए साल की मजेदार शायरी दी गई है। इन शायरी को आप अपने दोस्त-रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी शेयर करने के लिए भी ये फनी शायरी बेस्ट (Funny Shayari) है।

1. एक तो आप मुस्कुराते बहुत हो,

और फिर शर्माते बहुत हो,

हम तो सोच रहे थे कि आपको न्यू ईयर पार्टी में बुलाएं,

पर फिर किसी से सुना आप खाते बहुत हो।

Happy New Year 2025

2. आज कुछ शर्माए से लगते हो,

सर्दी के कारण कंपकंपाये से लगते हो,

चेहरा आपका खिलखिलाया सा लगता है,

न्यू ईयर पे नहाए से लगते हो।

Happy New Year 2025

3. आलू सड़े-सड़े,

टमाटर सड़े-सड़े,

हैप्पी न्यू ईयर आपको,

रजाई में पड़े-पड़े।

Happy New Year 2025

4. गाय दूध देती है लात मारकर,

हैप्पी न्यू ईयर आंख मार कर।

नया साल मुबारक

Happy New Year 2025

5. दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,

अगर हो जाए तो उसे खोने मत दो।

और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,

न्यू ईयर की रात उसे सोने मत दो।

Happy New Year 2025

6. दिल एक मंदिर है,

आप उसकी मूरत हैं।

ख़ुदा कसम आप,

पूरे शहर में सबसे खूबसूरत हैं।

नया साल मुबारक

Happy New Year 2025

7. पुराना प्यार खत्म हो गया

नए प्यार की तलाश है जारी।

1 जनवरी को मुहब्बत का इजहार

कहीं पड़ न जाए आपको भारी।

नया साल मुबारक

Happy New Year 2025

8. खुदा करे कि नया साल आपको रास आ जाए,

जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए,

आप इस साल कुंवारे न रहें मेरे दोस्त,

आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए।

Happy New Year 2025

9. जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है,

खामोश धड़कन में हलचल बढ़ा रहा है,

हे भगवान प्लीज मेरी भी सेटिंग करा दो,

मेरा दोस्त गर्लफ्रेंड के लिए ग्रीटिंग कार्ड सजा रहा है।

Happy New Year 2025

10. चूहा निकला बिल से

हैप्पी न्यू ईयर दिल से।

Happy New Year 2025

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited