Happy New Year 2025 Wishes, Quotes: नए साल पर भेजें ये शानदार मैसेज, अपनों को यूं बोले हैप्पी न्यू ईयर 2025, भेजें ये 10+ विशेज, कोट्स, इमेज
Happy New Year 2025 Shayari, Wishes, Images, Quotes in Hindi (न्यू ईयर 2025 शायरी, इमेज, कोट्स): नया साल 2025 बेशक ही हर किसी के लिए नई खुशियां और शुरुआत लेकर आने वाला है। ऐसे में अपनों को नए साल की बधाई और इस साल को अल्विदा देना तो बनता ही है, न्यू ईयर के लिए यहां देखें विशेज, कोट्स, शायरी, इमेज।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes, Images
Happy New Year 2025 Advance Wishes, Shayari, Images, Quotes in Hindi (न्यू ईयर 2025 शायरी, इमेज, कोट्स): अगर आपनए साल 2025 का स्वागत दिल खोलकर कर रहे हैं और आने वाले साल में दुगनी खुशियां और शानदार शुरुआत करना चाहते हैं। तो अपने अपनों के साथ जश्न मनाना तो बनता ही है। नए साल की खुशी मनाने का सबसे ज्यादा मजा अपनों के साथ ही आता है, और ये बधाइयां आप साल खत्म होने से पहले ही सबको बांट सकते हैं। यहां देखें कि कैसे आप न्यू ईयर 2025 से पहले अपनों का शुक्रिया कर सकते हैं, और नए साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं और शानदार अंदाज में इस साल को अल्विदा कह सकते हैं। नोट करें हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेज, कोट्स, शायरी, इमेज, नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश।
Happy New Year 2025 Quotes in Hindi
1. साल नया है, पर बातें वही पुरानी,
यादें वही जो दिल को लुभानी।
खुशियां बढ़ें और गम घटे,
नया साल लाए सबकी जिंदगी में रवानी।
Naye Saal Ki Shayari
2. हर बार जब नया साल आता है,
हम दुआ करते हैं कि आपको सारी खुशियां मिल जाएं।
आपके जीवन का हर सपना पूरा हो,
और हर दिन आपका खास बन जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं।
happy new year 2025 advance wishes image
3. पुराना साल अलविदा कह रहा,
नया साल दस्तक दे रहा।
चलो मिलकर करें स्वागत इसका,
खुशियों से भर दें हर पल इसका।
Happy New Year 2025
Happy New Year Advance Wishes
4. फूल खिलेंगे गुलशन में,
खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी।
आओ मिलकर जश्न मनाएं, नए साल की खुशियां साथ में लाएं।
हैप्पी न्यू ईयर
funny happy new year wishes
5. नया साल है, नए सपने लाया है,
आपके जीवन में नई खुशियां छाया है।
साल 2025 आपकी हर मुराद पूरी करे,
और आपकी हर मंजिल को आसान करे।
Naye Saal Ki Shubkamnaye
नए साल की शायरी
6. गुजरे साल के यादगार पल सहेज कर रखना,
नए साल की खुशियां दिल में बसाकर रखना।
हर दिन हो रोशन,
हर रात सुहानी हो,
नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो।
नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं।
Happy New Year 2025 Wishes Greeting Cards
7. जश्न मनाओ,
खुशियां बांटो,
हर गम को दिल से हटाओ।
नए साल में बस यही दुआ,
सबको मिले प्यार और वफा।
New Year Quotes in Hindi
न्यू ईयर 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
8. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
Happy New Year 2025
New Year Wishes, Images
9. नए साल की कहानी जैसे सपनों की रानी,
जीवन की सफलता है, खुशियों की कहानी।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy new year 2025
10. हर साल कुछ देकर जाता है
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाए
नया साल मनाएंगे!
हैप्पी न्यू ईयर टू ऑल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited