New Year Jokes In Hindi: नए साल पर दोस्तों को सुनाएं ये 10 मजेदार जोक्स, हंसते-हंसते कर होंगे लोटपोट

New Year Jokes In Hindi (नए साल के जोक्स): नया साल आने वाला है और हम नए साल के जोक्स और चुटकुले के साथ आ गए हैं। इन जोक्स को आप अपने दोस्त और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं और उनके आने वाले साल को ठहारे से भरा बना सकते हैं।

happy new year 2025 jokes in hindi

New Year Jokes In Hindi (नए साल के दोक्स): नए साल की नई शुरुआत हंसते-मुस्कुराते और जोर जोर से खिलखिलाते हुए हो जाए तो इससे बेहतर क्या ही हो सकता है। ये साल अपने आखिरी पड़ाव में है और नए साल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों को नए साल के दोस्त भेजेंगे तो उनका दिन ठहाकों से भरा होगा और मन खुश होगा। यहां हम आपके पढ़ने और दोस्तों को सुनाने के लिए न्यू ईयर जोक्स के शानदार जोक्स-चुटकुले लेकर आए हैं। आइये देखते हैं-

1) ऊपरवाला करे नए साल में आपको इतनी खुशियां मिले कि..

आप खरीदों आलू और थेले में से प्याज निकले,

End Of Feed