Happy New Year 2025 Same to You Wishes Images: नए साल के बधाई संदेशों का इस तरह दें जवाब, यहां देखें Same to You Wishes Images

Happy New Year 2025 Same to You Wishes Images (नया साल आपको भी मुबारक हो ) Text, Photos, WhatsApp, facebook Messages in hindi (नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आपको भी ), Naya Saal Aapko Bhi Mubarak Ho: नए साल 2025 के आगमन के साथ ही Whatsapp, Instagram और Facebook पर शुभकामनाओं की भरमार लग गई है। ऐसे में अपनों को बधाई का जवाब देने के लिए भेजें ये Same to You Wishes Images।

Happy New Year 2025 Same to You Wishes Images

Happy New Year 2025 Same to You Wishes Images

Happy New Year 2025 Same to You Wishes Images (नया साल आपको भी मुबारक हो ) Text, Photos, WhatsApp, facebook Messages in hindi (नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आपको भी ): साल 2024 अब विदा ले चुका है और नए साल 2025 में कैलेंडर बदल चुका है। पूरी दुनिया में नए साल 2025 का स्वागत लोग नए जोश और उमंग के साथ कर रहे हैं। हम सभी की यह कामना है कि नया साल हमारे जीवन में खुशियां लाए और खूब सफता मिले। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को Whatsapp, Instagram और Facebook पर विशेज भेज रहे हैं। इसके साथही फोन कॉल्स का सिलसिला भी जारी है। जब कोई हमें हैपी न्यू ईयर कहता है तो हम इसका जवाब Same To You देते हैं। ऐसे में यहां हम कुछ विशेज लेकर आए हैं जिसे शेयर कर आप अपने करीबियों को नए साल की बधाई दे सकते हैं।

Happy New Year 2025 Same to You Wishes Images

1. नए साल पर छुट्टी मिलने पर होती है जितनी खुशी,

उतनी ही खुशी हमें होती है जब आपको हम करते हैं मैसेज,

इस नए साल पर अपने घर लाओ शांति और उल्लास,

इसलिए तो आपको भेजा है मैसेज ये खास,

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

2. नया साल लेकर आए आपके आंगन में सुख और शांति,

हमेशा खुशबू से महके आपका आंगन और ना हो कभी अशांति,

आपके लिए यह नया साल बन जाए खास,

बस मन में हमारे है यही आस

Happy New Year 2025

3. 2025 आ गया है हमारे जीवन में,

खुशियां झूमें और सफलता नाचे आपके आंगन में,

हर खास पल रहे आपको जीवन भर याद

नए साल पर खुदा से यही है हमारी फरियाद

नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

4. 31 दिसंबर को जैसे ही घड़ी में बजते हैं बारह,

पूरा विश्व हो जाता है रौशनी से सराबोर और गूंजता है नगाड़ा,

हम करते हैं आपके लिए यही दुआ,

आप रहें हमेशा पॉजिटिव और भूल जाएं इस साल बुरा जो भी हुआ...

New Year 2025 Wishes

5. चलिए नए साल का स्वागत करते हैं बाहें फैलाकर,

मन में सुविचार और दिल में प्यार भरकर,

आपको हमारी तरफ से नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं

6. नई शुरुआत, नए रोमांच और नई यादें कर रही हैं आपका इंतजार,

फिर नए साल पर क्यों दुख मनाएं मेरे यार,

जनवरी की पहली सुबह लेकर आई है अपने साथ यह उम्मीद

यह साल है आपका और आपकी होगी हर कदम पर जीत

7. कहते हैं साल के पहले दिन जो भी करते हैं साल भर वही होता है,

फिर क्यों कोई इंसान हंसता और कोई रोता है?

चलो करते हैं एक मुस्कुराहट से 2025 की शुरुआत,

आया नया सवेरा, खत्म हुई परेशानियों की रात,

हमारी तरफ से आपको नए साल की ढेरों शुभकामनाएं

8. क्या मौसम क्या तराना, क्या नया और क्या पुराना,

नए साल पर मिल जाएं आपको सभी की दुआ,

बस आपका साथ हमारा हुआ,

हैप्पी न्यू ईयर

9. नए साल में वो हो सब कुछ हो तेरे पास,

जिसकी है तुझे आस,

दुख का तेरे घर में ना हो निवास,

नए साल में पूरी होगी तेरी हर इच्छा यही है हमें विश्वास

नए साल पर भेजा है हमने संदेश ये खास

यूं ही हमारा साथ बना रहे कभी ना आए

10. जाता हुआ हर साल देकर जाता है कई यादें

आता हुआ हर साल लेकर आता है नए वादे

नया साल 2025 फिर से आ गया है आपके और हमारे पास

क्यों ना इस मौके का लें भरपूर फायदा,

चलिए करते हैं एक दूसरे से यह वादा

हैप्पी न्यू इयर 2025

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited