Happy New Year 2025 Wishes For Wife: अपनी बेटर हाफ को इन शानदार मैसेज से दें नए साल की बधाई, भेजें ये हैप्पी न्यू ईयर विशेज, कोट्स
Happy New Year 2025 Wishes For Wife: नया साल आने में सिर्फ हफ्तेभर का वक्त बचा है। नए साल का स्वागत हर कोई बेहद धूमधाम के साथ करता है। इस खास दिन पर लोग अपनों को शुभकामनाएं देते हैं और साथ में प्यार बांटते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स, विशेज भेज सकते हैं।
Happy New Year 2025 Wishes For Wife
Happy New Year 2025 Wishes For Wife: साल 2024 खत्म होने को है। क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ ही लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट जाते हैं। नए साल का स्वागत लोग बेहद धूम धाम के साथ करते हैं। इस दिन सबसे ज्यादा कपल्स एन्जॉय करते हैं। नया साल हर कपल के लिए बेहद खास होता है, वो नए साल का स्वागत इसी कामना के साथ करते हैं कि उनकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे और एक-दूसरे के लिए प्यार कभी भी कम न हो। नए साल के मौके पर कपल्स एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स, विशेज, फोटोज भेज सकते हैं।
Happy New Year 2025 Wishes For Wife and Love in hindi
1. कभी हंसती है तो कभी रूलाती है ये जिन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है,
लेकिन एक इंसान जो सदा साथ निभाती है,
मेरी प्यारी वाइफ कहलाती है।
Very Happy New Year My Wife
2.बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते है।
!!नए साल की शुभकामनायें!!
3. दुआ मेरी रब से
वो मुझे खिलाये कुरकुरे,
दे इतनी शक्ति कि
झेल सकूं वाइफ के नखरे।
Naya Saal Ki Badhai Ho !
Happy New Year Wifey
4.आप जहां जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़,
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल...
Happy New Year 2025 My Love
5.एक मौका ऐसा अच्छा आया
जब आया मेरी लाइफ में परजीवी,
कितना सुन्दर है वो
मैं कहता उसे सबसे प्यारी बीवी।
Happy New year My Biwi
6.जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।
Wish you Wonderful New Year 2025
7.एक इंसान मिला मुझे लाइफ में
है वो बड़ी अच्छी,
2024 में उसका हर ख्वाब
हर भावना हो सच्ची।
Happy New year My Love
8.नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा..
Happy New Year 2025
9.आंखों में प्यार का सैलाब है,
तू मेरे प्यार का नवाब है।
कैसे छोड़ दूं मैं तुम्हें,
तू मेरे जीवन का तालाब है।।
Happy New Year Dear Wife
10.तुम हैप्पी नया साल हो,
तू मेरी मैं तेरा दिल हूँ,
कोई ना बुझा सके इस दिल को,
तभी तो मैं तुम्हारे काबिल हूं।
Happy New Year My Wife
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Merry Christmas Wishes Images 2024, Quotes Live: क्रिसमस के इस खास मौके पर दोस्तों को भेजें ये 50+ शुभकामना संदेश, Stickers, GIF और Photos, दिल से कहें मेरी क्रिसमस तो घर में आएगी खुशियों की बहार
सर्दियों में साबुन के इस्तेमाल से स्किन हो रही ड्राई, तो घर पर ऐसे तैयार करें बॉडी वॉश, दिनभर दमकती रहेगी त्वचा
Atal Bihari Vajpayee Quotes: मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते.., 100वीं जयंती पर देखें अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार
डैंड्रफ ने बालों का कर दिया है बुरा हाल, तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये सफेद पत्थर
Atal Bihari Vajpayee Poems: पत्थर में भी जान फूंक देंगी अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, अटल जी की 100वीं जयंती पर पढ़ें उनकी कविता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited