Happy New Year Shayari in Hindi 2025: दोस्तों को सुनाएं नए साल की 10 सबसे बेहतरीन शायरी, देखें न्यू ईयर 2025 शायरी हिंदी में

Happy New Year 2025 Wishes Shayari Images, Status, Pics, Greeting Cards in Hindi (हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी में 2025): आज से न्यू ईयर शुरू हुआ। हम सभी दोस्तों को और परिजनों को नए साल की शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में आप अगर भी हैप्पी न्यू ईयर की हिंदी शायरी, इमेज या स्टेटस की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां से मदद ले सकते हैं।

Happy New Year 2025 Wishes Shayari Images in Hindi To Share And Download

Happy New Year 2025 Wishes Shayari Images in Hindi To Share And Download

Happy New Year 2025 Wishes Shayari Images, Status, Pics, Greeting Cards in Hindi (हैप्पी न्यू ईयर विशेज शायरी हिंदी में 2025): नए साल का स्वागत हो चुका है। नए साल के दिन केवल एक तारीख नहीं बदलती बल्कि नई उमंगें और जश्न की धूम-धाम रहती है। इस जश्न में हम सभी अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हैं और नई यादों को सजाते हैं। एक दौर था जब न्यू ईयर पर लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग्स देते थें लेकिन आज के डिजिटल युग में कागज की जगह फोन आ गए हैं। अगर आप इंटरनेट पर हैप्पी न्यू ईयर 2025 के विशेज, शायरी, इमेज खोजते-खोजते थक चुके हैं तो आप यहां शानदार और बेहतरीन शुभकामनाएं और विशेज देख सकते हैं।

Happy New Year Wishes, Quotes in Hindi 2025: नए साल 2025 के शुभकामना संदेश हिंदी में

Happy New Year 2025 Wishes Shayari Images, Status, Pics, Greeting Cards in Hindi –

1. मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा कहें,

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

Happy New Year

2. नया साल आया बनकर उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।

Happy New Year

3. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,

खुदा करे कि नया साल सब को रास आए,

सपने लाया हूं...

दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।

Happy New Year

4. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,

नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,

अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,

मंगलमय हो आपका 2025 का साल।

Happy New Year

5. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,

खुशियों का तिलक, सफलता का साया,

यही हो आपके नए साल का नया आयाम,

नए साल की बधाई आपको!

Happy New Year

6. इस नए साल में तेरा साथ चाहिए तेरी मुस्कान में हर खुशी चाहिए,

हमारी जिंदगी एक खूबसूरत गीत बने तेरे साथ हर दिन बेहतरीन चाहिए।

Happy New Year

7. नया सवेरा नयी किरण के साथ

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

ढेर सारी दुआओं के साथ।

Happy New Year

8. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं

जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,

नए साल की आने की खुशियां तो सब मानते हैं

हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं।

Happy New Year

9. शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार

मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार,

मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार

खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

Happy New Year

10. ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो

क्या खूब हो हर एक खुशी तेरी अगर हो,

हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,

लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।

Happy New Year

आज ही इन खूबसूरत लफ्जों को अपने फैमली और दोस्‍तों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजें। ये Happy New Year 2025 Wishes Shayari Images, Status, Pics, Greeting Cards in Hindi सभी मनोरंजन और शुभकमानाओं के ल‍िए हैं। कृपया इसे व्‍यक्‍त‍िगत रूप से न लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited