Happy New Year Calligraphy Font: अपनों के लिए इस सुंदर लिखावट में भेजें नए साल की शुभकामनाएं

Happy New Year Calligraphy Font: गुजरते साल के साथ ही नए साल के आगाज की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी अपने किसी करीबी को खुश करना चाहते हैं तो कार्ड में इस सुंदर लिखावट का इस्तेमाल जरूर करें।

Happy New Year 2023

Happy New Year 2023

Happy New Year Calligraphy Font: नये साल का आगमन हो गया है। कोई गिफ्ट्स खरीद रहा तो कोई नए साल के लिए कोट्स और विशेज लिख रहा है। नए साल पर ग्रीटिंग कार्ड देने का रिवाज काफी पुराना है। आज मार्केट में तरह तरह के रंगीन और सुंदर कार्ड उपलब्ध हैं लेकिन हाथ से बनाए ग्रीटिंग कार्ड की बात ही कुछ और है।

नए साल पर अगर आप भी किसी करीबी को खुश करना चाहते हैं तो घर पर अपने हाथ से ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। कार्ड में सुंदर लिखावट का इस्तेमाल कर इसे एकदम नया लुक भी दे सकते हैं। इसके लिए यहां दिए कैलीग्राफी फॉन्ट्स को जरूर चेक करें। इसके साथ ही यहां दिए विशेज को भी कार्ड में लिख सकते हैं।

Happy New Year 2023 Wishes

1. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएंगी।

आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी खुशी से,

नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।

2. स्वर्णिम बने भविष्य आपका

जीवन हो सुगम-सफल

एक नया संकल्प लेकर आप

नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।

नए साल की ढेर सारी बधाई

3. भूल जाओ बीते हुए कल को

दिल में बसा लो आने वाले कल को

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।

नए साल की शुभकामनाएं।

4. नव मन नव तन नव जीवन लिए,

आओ नूतन वर्ष मनाओ,

नव पथ नव गति नव चाह लिए,

नव आशा का हर्ष मनाओ।

Happy New Year 2023

5. बीत गया जो साल भूल जाएं,

इस नए साल को गले लगाएं।

करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,

इस साल के सारे सपने पूरे हो जाएं।

नए साल की शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited