Happy New Year 2025 Card Design: नए साल पर बेस्ट फ्रेंड के लिए बनाएं सुंदर-सुंदर Greeting Cards, देखें ग्रीटिंग कार्ड्स के बेस्ट डिजाइन और फोटो
Happy New Year 2025 Card Design Photo (हैप्पी न्यू ईयर कार्ड डिजाइन): नए साल पर अगर आप भी सबको खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं। तो बोरिंग व्हाट्सएप मैसेज के बजाय आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को खुद अपने हाथ से बनाकर बहुत ही शानदार ग्रीटिंग कार्ड्स गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप भी किसी के लिए कार्ड बनाना चाहते हैं तो यहां देखें न्यू ईयर 2025 कार्ड डिजाइन, बनाने का आइडियाज और सुंदर फोटोज।

Happy New Year 2025 Card Design Photo
Happy New Year 2025 Card Design (हैप्पी न्यू ईयर कार्ड डिजाइन): नए साल 2025 की धूम चारो ओर देखने को मिल रही है। न्यू ईयर की खुशियां हालांकि दोस्त, रिश्तेदारों के साथ बांटी जाए तो और भी ज्यादा आनंद आता है। आखिरकार नए साल का मजा तो दोस्तों के साथ ही आता है। इसलिए ही हर साल न्यू ईयर पर दुनिया भर के लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज, फोटो भेज अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने अपनों को इस न्यू ईयर कोई बोरिंग टेक्स्ट मैसेज के साथ नहीं बल्कि कुछ खास पर्सनलाइज्ड वाले अंदाज में विश करना चाहते हैं। तो सभी के लिए अपने हाथों से बने कस्टमाइज्ड गिफ्ट कार्ड बहुत ही शानदार रहेंगे। खासकर अपने दोस्तों के लिए आप स्पेशल हैंडमेड कार्ड बना सकते हैं। गिफ्ट कार्ड काफी सिंपल, क्यूट और स्पेशल होते हैं, जिन्हें हमेशा संभालकर रखा जा सकता है। ऐसे में यहां देखें न्यू ईयर 2025 के लिए सिंपल, ईजी, DIY हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन आइडियाज।
New Year 2025 Card Design Ideas, Photo
न्यू ईयर के लिए कोई क्यूट सा ग्रीटिंग कार्ड बनाना है, तो ये दिल के शेप वाला क्यूट सा पेपर क्विलिंग वाले गुलाब के फूल, पत्तियों और पर्ल बीड्स से सजी कार्ड की डिजाइन बहुत ही गजब है। आप इसको दो साइड में भी बना सकते हैं, और अंदर स्पेशल मैसेज लिख सकते हैं।
बुक मार्क जैसे हैप्पी न्यू ईयर 2025 के ये कार्ड डिजाइन्स भी बहुत ही बढ़िया है। आप छोटी सी अपने पसंद के रंग वाली शीट लेकर ऐसी सिंपल और सुंदर डिजाइन वाले कार्ड्स बना सकते हैं। ऐसे कार्ड बनाना तो आसान है ही, साथ साथ ये क्लासी भी लग रहे हैं।
पेपर कटिंग वाले फूल, तितली से सजा ये वाला हैप्पी न्यू ईयर कार्ड भी बहुत ही कमाल का है। आप ऐसे गोल सर्कल के बजाय अपनी पसंद का दूसरा शेप भी काट सकते हैं। ऐसा 3D लुक वाला कार्ड तो बच्चे भी बना सकते हैं, जरूर ही आपको इस न्यू ईयर ऐसा वाला कार्ड बनाकर सबको देना चाहिए।
बहुत ही ज्यादा ईजी बिगिनर्स वाला कार्ड बनाना है, तो ये वाला डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। अगर आपको ज्यादा ड्राइंग नहीं आती और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है, तो ये वाला कार्ड का डिजाइन बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं।
कार्ड की बेस्ट वाली डिजाइन तलाश रहे हैं, तो न्यू ईयर पर ये कैनवास पेन्टिंग वाले क्लासी पोस्टकार्ड लुक वाले ग्रीटिंग कार्डस भेजना सबसे परफेक्ट है। जरूर ही आप इस न्यू ईयर पर अपने अपनों को ऐसे ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर जरूर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

हेयर ट्रांसप्लांट कराने से हो सकते हैं ये नुकसान, यहां जान लें इसके Side Effects

इन गलतियों की वजह से उम्र से पहले ही चेहरे पर नज़र आने लगते हैं रिंकल्स, जान लें बचाव का तरीका

Sawan Bhojpuri Songs: बारिश की बूंदों के साथ फूटते हैं सुर, भोजपुरी के इन लोकगीतों में बसते हैं सावन के सातों रंग

क्या है Shefali Jariwala के नाम में जरीवाला का मतलब, लोगों ने क्यों चुना यह सरनेम, जानें इस उपनाम का मुगल कनेक्शन

Hari Mirch Ka Achar Recipe: हरी मिर्च का राजस्थानी आचार इस तरह बनाएंगे तो 2 की जगह 4 रोटी खाएंगे, फटाफट नोट करें रेसिपी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited