Happy New Year 2025 Motivational Quotes: 2025 में मिल जाएगी गगनचुंबी सफलता, इन शानदार मोटिवेशनल कोट्स के साथ करें नए साल की शुरुआत

Happy new Year 2025 Motivational Quotes in in Hindi: साल 2024 कुछ लोगों के लिए बहुत शानदार रहा होगा तो कुछ के लिए कुछ खास नहीं रहा होगा। लेकिन अब नया साल शुरू हो चुका है और सभी लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि नया साल 2025 उनके लिए बेहद खास और शानदार रहे। नए साल का सभी लोग नई उम्मीदें और नए जोश के साथ स्वागत कर चुके हैं। इसलिए हम आपके लिए कई सारे मोटिवेशनल कोट्स लाए हैं, जो साल 2025 में आपकी शुरुआत को उम्मीद से भर सकते हैं।

1

Happy New Year 2025 Motivational Quotes in Hindi

Happy new Year Motivational Quotes in Hindi: साल 2025 हमारे लिए नई उम्मीदें और उमंग लेकर आ चुका है। इस नए साल में भी हमारे जीवन में कई बदलाव होंगे, कई भावनात्मक चुनौतियां भी आएंगी। आपकी तैयारी हर तरह की चुनौतियों से लड़ने की होनी चाहिए और इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मोटिवेशनल कोट्स लाए हैं जो आपको पूरे साल के लिए तैयार रखेंगे। जब भी उम्मीदें कुछ धुंधली होती सी नजर आएं आप इन महापुरूषों की कही बातों को पढ़कर फिर से मोटिवेट हो सकते हैं। आइए देखते हैं।

Best New Year Inspirational Thoughts in Hindi

कामयाबी कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखती, इसलिए मेहनत करते रहो।

इसलिए, खुद पर विश्वास रखो, तुम कमाल कर सकते हो।

सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है। इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए। -विवेकानंद

एक समय में एक काम करो, ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ। -विवेकानंद

उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य हासिल ना हो जाए। -विवेकानंद

एक विचार लो। उस विचार को अपना जीवन बना लो। उसके बारे में सोचो. उसके सपने देखो, उस विचार को जियो। अपने दिमाग, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो। यही सफल होने का तरीका है। -विवेकानंद

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे। व्यक्ति को सपने देखने चाहिए, कुछ नया करने की उमंग हमेशा बनी रहनी चाहिए। अगर हम सपने नहीं देखेंगे तो जीवन में प्रगति नहीं कर पाएंगे। -एपीजे अब्दुल कलाम

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुंच जाओ। जिन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ़ रहो। -एपीजे अब्दुल कलाम

विफलता केवल यह साबित करती है कि आप प्रयास कर रहे हैं।

परीक्षा भी एक खेल है, जीतने वाला वही है, जो खुद को संभाल ले।

हर मुश्किल आसान लगती है, जब लगन और मेहनत साथ होती है।

इसलिए, हर रोज थोड़ा सीखो, कल को बहुत कुछ जानते रहोगे।

सिर्फ सपने देखना काफी नहीं है, उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत भी जरूरी है।

इसलिए, असफलता आपको कमजोर नहीं बनाती, यह आपको सिखाती है।

बता दें कि हर किसी को मोटिवेशनल की जरूरत होती है। कोई खुद से मोटिवेशन लेता है तो कोई दूसरों से। आप अपने किसी करीब को प्रेरित करने के लिए नए साल के मौके पर ये बेहतरीन मोटिवेशनल कोट्स भेज सकते हैं। आप चाहें तो इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited