Happy New Year Shayari In Hindi: इक्कीस और बाईस की बातें...शायराने अंदाज में दें नये साल की मुबारकबाद
Happy New Year Shayari In Hindi: नया साल आपके लिए नई खुशियां लेकर आने वाला है। उम्मीद है कि, आने वाला साल आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। नववर्ष पर हम आपके लिए प्यारभरी शायरियां लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप नये साल की बधाई दे सकते हैं।
Happy New Year Shayari In Hindi: दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले...नये साल का आगाज होने जा रहा है। लोगों के चेहरों पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि आने वाला साल आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आए, आपके अधूरे सपने साकार हो (Happy New Year Shayari) सकें।साल 2021 के बाद 2022 भी काफी बेहतर (Happy New Year Shayari Love) रहा। इस साल देश कोरोना जैसी भयावह महामारी से उबरा। उम्मीद है कि इस वर्ष हम इस महामारी को जड़ से खत्म करने में कामयाब रहेंगे। इस वर्ष कोई अपनी नौकरी में प्रमोशन की उम्मीद लगाए बैठा है, किसी को अपना जीवनसाथी और संगिनी मिलने वाली है। दिसंबर माह से ना केवल महीना बदलता है बल्कि पूरा साल बदल जाता है।
प्यार करने वालों के लिए भी साल नया साल काफी खास रहने वाला है, क्योंकि जनवरी के बाद मोहब्बत के महीने की शुरुआत होगी, अपनी दिलरुबा को प्रपोज करने के लिए ये महीना बेहद खास है। नये साल पर आप अपनी दिलरुबा से जिंदगीभर उसके साथ रहने वादा कर (Happy New Year Shayari For Friends) सकते हैं। आप वादा कर सकते हैं कि कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों ना आ जाएं आपका प्यार यूं ही बना रहेगा। यहां हम आपके लिए कुछ मोहब्बत से भरी शायरियां लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी दिलरुबा, दोस्त व परिवारजनों को भेज नववर्ष की बधाई दे सकते हैं।
Happy New Year Shayari For Love, Friendsनए साल में मोहब्बत अगर फैल जाये चरों तरफ
यह दुनिया खुश हो जायेगी हर तरफ
Happy New Year 2023
Happy New Year Shayari
साल-ए-नौ आता है तो,
महफूज कर लेता हूं मैं
कुछ पुराने से कैलेंडर
जेहन की दीवार पर
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year Shayari In Hindi, नववर्ष पर शायराने अंदाज में दें अपनों को बधाईएक पत्ता शजर-ए-उम्र से लो और गिरा
लोग कहते हैं मुबारक हो नया साल तुम्हें
Happy New Year Shayari For Love
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो उम्मीद भी तुम हो,
आस भी तुम हो कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनून भी तुम ही हो।
Love Uuh & Happy New Year
- तुम मेरे लिए प्यार की परिभाषा हो, क्या कहूं तुम्हें तुम तो खुशी की अभिलाषा हो।
Happy New Year Meri Jaan
Happy New Year Shayari for Love, दोस्तों को शायराने अंदाज में दें नववर्ष की बधाईओ मेरे प्यार के पंछी क्या दूं तुम्हें नाम, कभी ना भूल पाऊं तुम्हें भले ही हो जाऊं गुमनाम।
Love you Meri jaan & Happy New Year
Happy New Year Shayari
इक्कीस और बाईस की बातें दो बिसार
नव वर्ष में आपका जीवन हो सुखसार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited