Happy New Year 2025 Wishes Messages In Hindi: टॉप 10 शानदार मैसेज से अपनों को दें नए साल की बधाई, सोशल मीडिया पर भेजें ये नव वर्ष शुभकामना फोटो
Happy New Year Wishes 2025 Message For Friends, Family and Colleagues: साल 2025 की इस सुहानी सुबह के साथ नए साल की शुरुआत हो चुकी है। साल के आगमन के साथ ही अपनों की बधाईयां आने लगी है। ऐसे में अगर आप भी अपनों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, फोटोज भेज सकते हैं।
Happy New Year Wishes 2025 Message
Happy New Year Wishes 2025 Message For Friends, Family and Colleagues: कैलेंडर बदल चुका है और नए साल 2025 में प्रवेश कर चुके हैं। आज से नए साल, नए महीने और नई तारीख की शुरुआत हो गई है। और इस नए साल की नई सुबह के साथ सभी लोग इसका दिल खोलकर स्वागत कर चुके हैं। सभी की यही कामना है कि यह साल बेहतर हो और नई मंगलकामनाएं मिले। नए साल को देशभर में धूम धाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर हम सभी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी नए साल की शुरुआत के सात ही अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से विशेज, कोट्स, इमेजेज डाउनलोड कर सकते हैं।
Happy New Year Shayari in Hindi 2025
Happy New Year Wishes 2025 Message For Friends, Family and Colleagues in Hindi
1. ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो कि किस-किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर 2025 से पहले।
Happy New Year 2025
2. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई
3. सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
4. सुख, संपत्ति, स्वरूप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शांति एवं समृद्धि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप और
आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
5. खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई
6. कोई दुख न हो, कोई ग़म न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो..!!
हप्पी न्यू ईयर
7. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं.
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
8. गुलों की शाख से खुशबू चुराकर लाया हूं,
गगन के पंखों से घुंघरू चुराकर लाया हूं.
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल,
जो तुम्हारे लिए खुशियां चुराकर लाया हूं।
Happy New Year 2025
9. फूल खिलकर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसंबर नया साल याद दिलाता है,
नए साल का सफर आपके साथ शुरू होता है,
Happy New Year 2025
10. दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी, घर पर ऐसे तैयार करें हेयर मास्क
Sorry Shayari, Quotes for Love: जिससे हो बेइंतहां प्यार, उससे कैसी तकरार..प्रेमिका को इस खास अंदाज में कहें सॉरी, झट से दूर होगी नाराजगी सारी
Wedding Anniversary wishes For Bhaiya Bhabhi: भईया-भाभी की शादी की सालगिरह को बनाएं खास, इन संदेशों से दें शुभकामनाएं
Faiz Ahmed Faiz: वह शायर जो था कर्नल, 4 साल रहा जेल में, फांसी से बचा तो छोड़ना पड़ा देश, बन गया बगावत का दूसरा नाम
Birthday Wishes for Wife: मेरा प्यार तुम संसार तुम, मेरे चेहरे की मुस्कान तुम.., पत्नी के जन्मदिन को बनाएं खास, इन रोमांटिक शुभकामनाओं से वाइफ को करें खुश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited