New Year 2024 Wishes For Boyfriend: नए साल पर गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड एक दूसरे को भेजें ये स्पेशल मैसेजेस, यादगार बनेगा न्यू ईयर, चेहरे पर आएगी मुस्कान

New Year Wishes For Girlfriend/Boyfriend: नया साल 2024 का जल्द ही आगाज होने वाला है। ऐसे में दोस्तों, रिश्तेदारों की भीड़ में अपने पार्टनर को नए साल की शुभकामना देना न भूलें। अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्यार भरा मैसेज भेजना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है।

Happy New Year Wishes For Girlfriend Boyfriend New Year Romantic Message Quote For Love In Hindi

Happy New Year Wishes For Girlfriend Boyfriend New Year Romantic Message Quote For Love In Hindi

New Year Wishes For Girlfriend/Boyfriend: नया साल 2024 (Happy New Year 2024) का जल्द ही आगाज होने वाला है, लेकिन अपनों के बिना न्यू ईयर सेलिब्रेशन अधूरा है। साल 2024 (New Year) आपके और आपके परिवार के लिए शुभ और मंगलमय रहे, इसी आशा के साथ आप अपनों को नए साल की बधाईयां दे सकते हैं। इस नववर्ष 2024 की शुरुआत अपने लवर को रोमांटिंग मैसेज भेजें, जो उनके लिए यादगार पल बन जाए। अगर आप रोमांटिक हैप्पी न्यू ईयर संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए नए साल को और भी खास बनाने के लिए शुभकामनाएं लेकर आए हैं। इन 10 प्यारे संदेशों को भेजकर आप अपनी भावना भी व्यक्त कर सकते हैं।

Happy New Year Wishes in hindi LIVE

Happy New Year Wishes

New Year Wishes In Hindi, Happy New Year 2024 Wishes To Girlfriend/Boyfriend

1) हम आपके दिल में रहते हैं

आपके दर्द सहते हैं,

कोई हमसे पहले विश न कर दें

इसलिए सबसे पहले आपको

Happy New Year 2024 विश करते हैं।

2) तुम्हारी आँखों की चमक और चेहरे की खूबसूरती मुझे बहुत पसंद है।

Happy New Year 2024

3) आने वाला साल आपको मुस्कुराहट, खुशी तथा हर वो आनंद दें जिसके आप हकदार है। मैं भगवान से 2024 के आपके लिए शानदार व जबरदस्त होने की दुआ करती हूं।

Happy New Year 2024

4) खुशियों के गीत गाएं और 2023 की याद बनाएं,

आपको मेरी तरफ से 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy New Year 2024

5) जिस तरह दिन की शुरुआत सूरज के बिना नहीं हो सकती, वैसे ही मेरी लाइफ में खुशियां तुम्हारे बिना अधूरी है। मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया और नववर्ष की शुभकामनाएं।

Happy New Year 2024

6) उस व्यक्ति को नये साल 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं जिसने मेरी लाइफ में खुशियों और आनंद का संसार भरा हो।

Happy New Year 2024

7) तुम्हारे लिए यह साल Super Special रहे और तुम अपना हर सपना पूरा करो।

Wishing you a very special new year my love

8) मुझे स्पेशल फील कराने के लिए हजारों कारणों की नहीं बल्कि सिर्फ तुम्हारे मुस्कुराने की जरूरत है।

Happy New Year My Loving Star

9) इस दुनिया में कोई भी ऐसा पैमाना नहीं जो आपके लिए मेरे प्यार को माप सके। यह समुद्र से भी अधिक गहरा है।

Have a Wonderful New Year 2024

10) तेरे प्यार के बिना मेरा जीवन अधूरा है। तेरे होने से ही मैं हूँ। मेरी तरफ से तुम्हें नए साल की बधाई हो।

Happy New Year 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited