Happy New Year 2023 Shayari in Hindi: शायराने अंदाज में दें नये साल की मुबारकबाद, दोस्तों संग पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा
Happy New Year Wishes Shayari in Hindi 2023 for Friends: साल 2023 दलहीज पर खड़ा है। नया साल आप सभी के लिए खुशियों के पैगाम लेकर आया है। यहां हम आपके लिए कुछ शानदार कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसे भेज आप अपने दोस्तों को नववर्ष की बधाई दे सकते हैं और 31 दिसंबर की रात जश्न मनाने की तैयारी के लिए याद दिला सकते हैं।
Happy New Year Wishes Shayari in Hindi 2023 for Friends: सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है....नये साल New Year का आगाज हो गया है, लोगों के चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिल (Happy New Year 2023) रही है। साल 2022 की विदाई हो चुकी है। साल 2022 ने हमें बहुत कुछ सिखाया, देश महामारी के चंगुल से बाहर निकला। उम्मीद है कि आने वाला साल भी आपके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आएगा, वर्षों से संजोए सपने हकीकत में तबदील (Happy New Year Wishes For Friends) होंगे।
कड़ी मेहनत व संघर्ष से आप अपने मुकाम को हासिल कर सकेंगे। इस साल जो कार्य पूर्ण नहीं हो पाया वो नये साल पर हासिल कर सकेंगे। नये साल के स्वागत में लोगों ने जश्न मनाने की तैयारियां शुरू कर (Happy New Year Shayari) दी हैं, घरों की साफ सफाई शुरू हो गई है। दोस्त व रिश्तेदारों को पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा जा रहा है।
कामना है कि जिस प्रकार गुलाब का फूल खिलने के बाद आसपास का वातावरण शुद्ध कर देता है और खूबसूरती की छटा बिखेर देता है, उसी प्रकार नया साल भी आपके लिए खुशियों के पैगाम लेकर आए। आने वाले वर्ष में आपकी सभी समस्याओं का (Happy New Year Shayari For Friends) अंत हो। इस अवसर पर लोगों ने अभी से अपने सभी सगे संबंधियों, करीबियों व रिश्तेदारों को नववर्ष की बधाई देना शुरु कर दिया है। यहां हम आपके लिए कुछ शानदार कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसे भेज आप अपने दोस्तों को नववर्ष की बधाई दे सकते हैं और 31 दिसंबर की रात जश्न मनाने की तैयारी के लिए याद दिला सकते हैं।
मिजाज मस्ती का..
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागें,
कभी न लागे गम की आंधी इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
दिल से निकलल दुआ बा..
दिल से निकलल दुआ बा हमार,
जिंदगी में मिले खुशियां आपार,
गम ना रहे ना एको गो इहे गुंजाइश बा हमार!!
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
स्वर्णिम बने भविष्य...
स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
नए साल की ढे़र सारी बधाई
Happy New Year Quotes And Shayari For Friends, नये साल पर दोस्तों को भेजें शानदार कोट्स और शायरी- कम लोगों को मिलता है तेरे जैसा प्यार के साथ यार, बधाई हो तुम्हें नववर्ष का यह त्यौहार। Happy New Year
- सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है, हैप्पी न्यू ईयर 2023
Happy New Year Quotes
- नए साल में नयी जिंदगी मिले आप को, जीवन खुशियां देती रहे आप को। Happy New Year 2023
Happy New Year Quotes For Friends, नये साल पर दोस्तों को भेजें शानदार कोट्स
- स्कूल की वो बातें, खट्टी मीठी सी शरारतें, बहुत याद आते है वो दिन, हैप्पी न्यू ईयर मेरे यार
Happy New Year Quotes
- तारीख बदल गई है, मत बदल जाना आप, आपको सब नया चाहिए, मुझे वही पुराने आप। Happy New Year In Advance
- नव मन नव तन नव जीवन ले, आओ नूतन वर्ष मनाओ, नव पथ नव गति नव चाह लिए, नव आशा का हर्ष मनाओ। Happy New Year 2023 Advance
Happy New Year Shayari
- न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए, खुदा करे कि नया साल सब को रास आए। Happy New Year 2023
- दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए, दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए। हैप्पी न्यू ईयर 2023
Happy New Year Shayari For Friends, दोस्तों को इन शायरियों को भेज खट्टी -मीठी यादों को करें ताजा- नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया। नया साल मुबारक
Happy New Year Shayari
- नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग, नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया। नया साल मुबारक
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।
नया साल मुबारक
Happy New Year Wishes
किसी को साल-ए-नौ की क्या मुबारकबाद दी जाए
कैलन्डर के बदलने से मुक़द्दर कब बदलता है
- ऐतबार साजिद
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited