Happy Parent's Day 2023 Wishes, Images, Quotes: आज पेरेंट्स डे पर इन विशेज के साथ कहें अपने मम्मी-पापा से दिल की बात, हो जाएंगे हैप्पी

Happy Parent's Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: पेरेंट्स डे (Happy Parent's Day) हर साल जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस साल पेरेंट्स डे 23 जुलाई (Happy Parent's Day Date) यानी रविवार के दिन मनाया जाएगा।

Happy Parent's Day 2023 Wishes, Images, Quotes: आज पेरेंट्स डे पर इन विशेज के साथ कहें अपने मम्मी-पापा से दिल की बात, हो जाएंगे हैप्पी

Happy Parent's Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: माता-पिता (Mother-Father) हमारे जीवन में सबसे खास होतें हैं। हमारे सभी उतार-चढ़ाव जीवन में लिए गए सही सारे सही गलत फैसलों के बीच भी वे हमारे पक्ष में खड़े रहते हैं। माता-पिता (Parent's) भगवान का दिया हुआ एक खास उपहार हैं। जिस दिन से हमारा जन्म हुआ है उस दिन से लेकर जब तक हमारे माता-पिता जीवित हैं, हम सदैव उनके निस्वार्थ प्रेम का आनंद लेते रहते हैं। हम हमेशा उनके प्यार से दुनिया की हर नकारात्मक चीज़ से सुरक्षित रहते हैं। पेरेंट्स डे (Happy Parent's Day) हर साल जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस साल पेरेंट्स डे 23 जुलाई (Happy Parent's Day Date) यानी रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप सुबह उठने के साथ ही उनके मोबाइल फोन पर पेरेंट्स डे से संबंधित विशेज, मैसेजेस, कोट्स, शायरी आदि भेज सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपके साथ पेरेंट्स डे विशेज (Happy Parent's Day Wishes) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी करके अपने पेरेंट्स के मोबाइल फोन पर भेजकर उनका ये दिन और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।

Parent's Day 2023 Date: क्यों मनाया जाता है नेशलन पेरेंट्स डे, जानें इतिहास, महत्व और इस साल किस दिन मनाया जाएगा पेरेंट्स डे

हैप्पी पेरेंट्स डे 2023 विशेज (Happy Parent's Day 2023 Wishes)

1

मां ने मुझे जब भी अपने आंचल में छुपाया,

पापा ने मुझे जब भी सीने से लगाया,

जन्नत से लगा मुझको पैगाम यह आया,

आशीर्वाद इनका जैसे कड़ी धूप में छाया।

Happy Parents' Day

2

भूलना नहीं पिता का प्यार,

ना कभी भूलना मां का दुलार,

जिसने हमको जीवन दिया,

सदा करना उनका सत्कार।

Happy Parents' Day 2023

3

सबसे पहले मात-पिता का कर वंदन,

उसके बाद गुरु कृपा का अवलंबन,

जिसने यह उपहार दिए उस ईश्वर का,

बारम्बार किया कर बंदे अभिनंदन।

हैप्पी पेरेंट्स डे

4

मां-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे।

हैप्पी पेरेंट्स डे 2023

5

पिता को आज मेरे हाथ की ज़रूरत है,

मेरी मां को मेरे साथ की ज़रूरत है,

उन्हें तन्हा बूढ़ा या बेकार क्यों समझे,

ताउम्र हमें उनके आशीर्वाद की ज़रूरत है।

Happy Parents' Day

6

मुफ्त में सिर्फ माता-पिता का प्यार मिलता है

बाकी हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।

Happy Parents' Day

7

मां की ममता, पिता का साया

हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा।

हैप्पी पेरेंट्स डे 2023

8

मोहब्बत इंसान से हो तो जिन्दगी बन जाती है,

मगर मोहब्बत मां-बाप से हो तो इबादत बन जाती है।

Happy Parents Day Mom-Dad

9

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,

कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,

वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,

पर कोई माता –पिता की तरह अनमोल नहीं होता।

Happy Parents' Day 2023

10

हर पल मां-बाप अपने हिस्से की खुशियां लुटाते है,

लोग इस बात को माता- पिता बनने के बाद समझ पाते है।

हैप्पी पेरेंट्स डे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited