Happy Parent's Day 2023 Wishes Images, Status: मां-पापा सा कोई नहीं...इन कोट्स, मेसेजेस के जरिए अपने माता पिता को आज कहें हैप्पी पेरेंट्स डे

Happy Parent's Day 2023 WhatsApp Wishes Download Images, Quotes, Messages, and Status: माता पिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और बच्चे भी उन्हें अपनी जान समझते हैं। हर साल जुलाई के महीने में मां-बाप के प्यार और आशीर्वाद का जश्न मनाने के लिए पैरेंट्स डे मनाया जाता है। इस बार पेरेंट्स डे 23 जुलाई को है।

Happy Parent's Day 2023 Wishes Images (Pixabay)

Happy Parent's Day 2023 Wishes Images (Pixabay)

Happy Parent's Day 2023 Wishes Images, Messages, and Status: माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता हर बंधन से बढ़कर है। ऐसा माना जाता है कि बच्चे के लिए माता पिता का दर्जा भगवान से भी ऊंचा होता है। माता पिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और बच्चे भी उन्हें अपनी जान समझते हैं। हर साल जुलाई के महीने में मां-बाप के प्यार और आशीर्वाद का जश्न मनाने के लिए पैरेंट्स डे (Happy Parent's Day 2023) मनाया जाता है। इस बार पेरेंट्स डे (Happy Parent's Day) 23 जुलाई को है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य 'बच्चों के लिए माता पिता के निस्वार्थ प्रेम, समर्पण, बलिदान' की सराहना करना है। ऐसे में आप भी इस दिन माता पिता को खूबसूरत संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Parent's Day 2023 Wishes, Images, Quotes: आज पेरेंट्स डे पर अपने माता पिता का दिन बनाएं स्पेशल, सुबह उठते ही मोबाइल पर भेजें ये विशेज और मैसेजेस

Happy Parent's Day 2023 Wishes in Hindi

बुढ़ापे में माँ-बाप का साथ मत छोड़ना,

क्योंकि बचपन में उन्होंने कभी तुम्हारा हाथ नही छोड़ा.

Happy Parents Day 2023

जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,

उस घर में बरकत नही होती.

हैप्पी पेरेंट्स डे 2023

माँ-बाप की हर ख्वाहिश में

मैं अपनी ख़ुशी ढूँढ लेता हूँ.

Happy Parents Day

Happy Parent's Day Shayari

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,

मैं उस खुदा के बाद अपने माँ-बाप को जानता हूँ.

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,

वो मेरे माता-पिता की बदौलत है।

जो माँ-बाप की मजबूरी समझकर

अपने हालात को बदलते है,

वही बच्चे आगे चलकर

दुनिया में बड़ा नाम करते है.

हैप्पी पेरेंट्स डे

जो माँ-बाप के हर अरमान पूरे कर दे,

उनके हर सपनों को साकार कर दे,

ऐसे बेटे मातृ-पितृ ऋण से मुक्त होते है

जो उनके दामन को खुशियों से भर दे.

Parents Day Status in Hindi

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे.

Happy Parents Day

माँ-बाप के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,

दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है.

Happy Parents Day

घेर लेने मुझको जब भी बलाएँ आ गई,

ढाल बनकर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई.

Happy Parents Day

Parents Day Quotes in Hindi

हर पल माँ-बाप अपने हिस्से की खुशियाँ लुटाते है,

लोग इस बात को पिता बनने के बाद समझ पाते है.

हैप्पी पेरेंट्स डे

बच्चे जब कुछ भी नहीं बोल पाते है,

माँ-बाप को उनके सारे दुःख-दर्द समझ में आते है.

Happy Parents Day

ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,

जिसने सेवा कर ली अपने माँ-बाप की.

Happy Parents Day 2023

टुकड़ो में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएंगे,

कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ-बाप से मिलाएंगे।

Happy Parents Day

Happy Parents Day Status

कुछ लोग स्वर्ग की चाह में भटकते है,

कुछ लोग माँ-बाप की चरणों को ही स्वर्ग समझते है.

Happy Parents Day

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,

अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही है बेकार.

हैप्पी पेरेंट्स डे

किसी की तरक्की का अंदाजा लगाना हो,

तो उस शख्स के माँ-बाप से पूछना कि वो कितने खुश है.

Happy Parents Day

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited