Happy Parsi New Year 2023 Navroz Mubarak: पारसी न्यू ईयर आज, इन कोट्स, विशेज, शायरियों को भेज दोस्तों से कहें नवरोज मुबारक
Happy Parsi New Year 2023 Wishes, Navroz Mubarak Wishes, Quotes, Shayari: भारत में 15 अगस्त के ठीक एक दिन बाद 16 अगस्त को पारसी नववर्ष भी मनाया जाता है। इस खास मौके पर अपने पारसी दोस्तों या जानने वालों को इन बेहतरीन कोट्स के जरिए पारसी न्यू ईयर की बधाई दे सकते हैं।
Happy Parsi New Year 2023 Wishes, Navroz Mubarak Wishes, Quotes, Shayari
Happy Parsi New Year 2023 Wishes, Navroz Mubarak Wishes, Quotes, Shayari: भारत को विविधताओं का देश माना जाता है। यहां हर धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं और अपनी संस्कृति का विस्तार करते हैं। भारत में 15 अगस्त के ठीक एक दिन बाद 16 अगस्त को पारसी नववर्ष भी मनाया जाता है। इस खास मौके पर अपने पारसी दोस्तों या जानने वालों को इन बेहतरीन कोट्स के जरिए पारसी न्यू ईयर की बधाई दे सकते हैं। यह पारसी समुदाय के लोगों का नया साल है। पारसी न्यू ईयर को खोरदाद साल, जमशेदी नवरोज, नवरोज और पतेती के नाम से भी जाना जाता है।
पारसी समुदाय के लोग नए साल के दिन नए कपड़े पहनकर अपनों से मिलने जाते हैं और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। साल में 365 दिन होते हैं, लेकिन पारसी कैलेंडर के अनुसार साल 360 दिन का होता है इसमें 5 दिन गाथा के लिए होते हैं। गाथा का मतलब है कि लोग साल खत्म होने के इन 5 दिनों में अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनके लिए कुछ अच्छे काम करते हैं। इस खास मौके पर अपने पारसी दोस्तों या जानने वालों को इन बेहतरीन कोट्स के जरिए पारसी न्यू ईयर की बधाई दे सकते हैं।
Happy Parsi New Year Wishes, Parsi New Year quotes in hindi"गिला आप से नहीं कोई,
गिला हम अपनी मजबूरियों से करते है,
आप आज इस नए साल में हमारे करीब ना सही,
मोहब्बत तो हम आपकी दूरियों से करते है।"
ऋतु से बदलता पारसी साल
नए वर्ष की छाए मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसा होता है नवरोज का त्योहार !
Happy Parsi New Year !
"इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।"
Happy Navroz Wishes, Happy Nowruz quotes in hindi
"खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए नवरोज़ का त्यौहार
पारसी नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं।"
पारसी नवरोज मंगलमय हो
नव-वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां
पारसी नवरोज पर है हमारी यह शुभकामना !
नवरोज मुबारक हो आपको !
"कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात
खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
पारसी 'नवरोज' की हार्दिक शुभकामनाएं।"
Happy Parsi New Year 2023 Wishes in Hindi
"पारसी नवरोज मंगलमय हो
नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियां विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
पारसी नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं।"
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाएं नवरोज इस बार !
पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited