Promise Day 2023 Date, Wishes Images: प्रॉमिस डे पर करें अपने पार्टनर से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा, देखें वादों भरी शायरी
Promise Day 2023 Date, Wishes Images, Quotes: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है लेकिन इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से हो जाती है। वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे होता है।
Happy Promise Day 2023 Date: 7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक चल रहा है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है लेकिन इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से हो जाती है। वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे होता है। प्रेम के बंधन को और भी मजबूत बनाने के लिए आज का दिन बेहद खास है। इस दिन जिसे आप प्यार करते हैं, उससे वादा करते हैं। ये बादा आपके प्रेम की गहराई बताता है। प्रेम में वादा करने के कई तरीके होते हैं। आप कुछ लिखकर या कुछ कहकर वादा कर सकते हैं। कहने और लिखने में शायरियां काम आती हैं। आज हम आपके लिए प्रॉमिस डे को खास बनाने के लिए और अपने पार्टनर का दिल जीतने के लिए कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए हैं। जिसे भेज आप अपने पार्टनर से पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा कर सकते हैं।
Happy Promise Day 2023 Date, Wishes Images, Quotes, Status
मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहरत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें अपनी महफिल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।
अगर आपने मुझे लाखों में चुना है
तो मेरा भी वादा है आप से....
करोड़ो की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको..!!
Happy Promise Day
रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
वादा है तुझे कभी रुलायेंगे नहीं,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आंखो में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुकुराने की।
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,
ना तेरी याद में रोना चाहता हू,
जब तक जिंदगी है, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा,
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूं
Happy Promise Day Meri Jaan
आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते हैं,
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते हैं,
आखरी सांसो तक रहेंगे तुम्हारे साथ,
हाथों में हांथ लेकर तुमसे ये वादा करते हैं
तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा
तेरे लिए जियूंगा और मर जाऊंगा।
Happy Promise Day Meri Jaan
कसम है इस दिल की
कसम है इस सांसो की
कसम है इस प्यार की
की तुझे हर पल मैं बहुत प्यार करूंगा।
Happy Promise Day
कोई नहीं आएगा मेरी जिंदगी में तेरे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता
हैप्पी प्रॉमिस डे!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited