Happy Promise Day 2023 Hindi Wishes, Images: इन तस्वीरों से करें अपने पार्टनर को प्रोमिस डे विश, लगाएं ये स्टेट्स

Happy Promise Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: वेलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे होता है। इस दिन आप इन तस्वीरों और प्यार भरे संदेशों के जरिए अपने पार्टनर को संदेश भेज सकते हैं।

Happy Promise Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: वैलेंटाइन वीक चल रहा है। इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होती है। इस वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे होता है। इस दिन प्‍यार करने वाले एक-दूसरे के साथ कई वादे करते हैं और हमेशा साथ निभाने, एक दूजे के बने रहने की कसमें खाते हैं। आप प्रॉमिस डे के दिन इन शायरियों ,संदेशों के जरिए भी अपने पार्टनर के लिए प्रॉमिस डे के दिन अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते है।इन संदेशों को लोग व्हाट्सअप स्टेटस के अलावा डीपी और वॉलपेपर भी लगाते है।

Happy Promise Day 2023 Wishes Images

कोई तरकीब बताओ मनाने की,

प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,

तुम कीमत बताओ मुकुराने की।

हैप्पी प्रॉमिस डे

वादा है तुझे कभी रुलायेंगे नहीं,

End Of Feed