Happy Promise Day 2023 Hindi Wishes, Images: इन तस्वीरों से करें अपने पार्टनर को प्रोमिस डे विश, लगाएं ये स्टेट्स
Happy Promise Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: वेलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे होता है। इस दिन आप इन तस्वीरों और प्यार भरे संदेशों के जरिए अपने पार्टनर को संदेश भेज सकते हैं।
Happy Promise Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: वैलेंटाइन वीक चल रहा है। इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होती है। इस वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे होता है। इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे के साथ कई वादे करते हैं और हमेशा साथ निभाने, एक दूजे के बने रहने की कसमें खाते हैं। आप प्रॉमिस डे के दिन इन शायरियों ,संदेशों के जरिए भी अपने पार्टनर के लिए प्रॉमिस डे के दिन अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते है।इन संदेशों को लोग व्हाट्सअप स्टेटस के अलावा डीपी और वॉलपेपर भी लगाते है।
Happy Promise Day 2023 Wishes Images
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुकुराने की।
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा है तुझे कभी रुलायेंगे नहीं,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आंखो में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते हैं,
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते हैं,
आखरी सांसो तक रहेंगे तुम्हारे साथ,
हाथों में हांथ लेकर तुमसे ये वादा करते हैं
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा
इरादा है तेरे संग प्यार का
दिल है बच्चा प्यार है मेरा सच्चा
रखूँगा मलिका बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा
तेरे लिए जियूंगा और मर जाऊंगा।
Happy Promise Day
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे
हैप्पी प्रॉमिस डे
मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहरत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें अपनी महफिल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited