Promise Day 2024 Quotes: आज से मेरी सारी खुशियां तेरी हो गई... प्रॉमिस डे पर माशूका को भेजें ये 10 रोमांटिक कोट्स, शायरी, मैसेजेस, HD Photos

Promise Day 2024 Quotes: वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे कपल्स के लिए बेहद खास होता है। खास अंदाज में आप भी अपने पार्टनर से कुछ वादा करना चाहते हैं, इस दिन से संबंधित मैसेजेस, कोट्स, शायरी, फोटो आदि भेजकर उनको स्पेशल फील करा सकते हैं।

Happy Promise Day, ​Promise Day 2024 Quotes, ​Promise Day 2024

Promise Day 2024 Quotes: प्रॉमिस डे पर पार्टनर को भेजें कोट्स, शायरी, मैसेजेस।

Promise Day 2024 Quotes: हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) बेहद प्यार और जोश के साथ मनाया जाता है। प्रॉमिस डे (Promise Day 2024) वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का पांचवां दिन होता है, जहां कपल्स एक-दूसरे के साथ रहने और एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करने का वादा करते हैं। प्रॉमिस डे प्रेमियों को उनकी एकजुटता की भी याद दिलाता है और उन्हें आगे के भविष्य के लिए तैयार करता है। इस साल प्रॉमिस डे संडे के दिन मनाया जाएगा। प्रॉमिस डे के दिन आप सुबह उठने के साथ ही अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे के मैसेजेस, कोट्स (Promise Day 2024 Quotes), स्टेटस, फोटो, शायरी आदि भेजकर उनका दिन खास बना सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपके साथ प्रॉमिस डे के मैसेजेस (Promise Day 2024 Messages), कोट्स, विशेज, शायरी, फोटो आदि शेयर कर रहे हैं।

प्रॉमिस डे पर पार्टनर से शायराना अंदाज में करें ये वादा, जन्मों तक बना रहेगा साथ, भेजें ये शायरी, कोट्स, HD Photos

प्रॉमिस डे 2024 कोट्स (Promise Day 2024 Quotes in Hindi)

1. तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,

हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,

तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि

हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे

Happy Promise Day 2024

2. लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,

आज जैसी बात कल में हो ना हो,

प्यार रहेगा ऐसे ही दिल में हमेशा,

चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो

Happy Promise Day 2024

3. ना पूछ मुझको तेरा इंतजार कितना है,

ये देख हौसला-ए-ऐतबार कितना है,

तेरे वादे पर इतना है ऐतबार किया,

तमाम रात कयामत का इंतजार किया।

Happy Promise Day 2024

4. मोहब्बत होगी हद से ज्यादा

चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा

वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे

की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा

Happy Promise Day 2024

5. वादा मैं तुझसे आज करता हूँ

अपने से कभी जुदा ना होने दूँगा,

हर दिन प्यार से भरा होगा,

सुबह से शाम तक शाम से सुबह तक,

बस प्यार ही प्यार होगा

I Love You

Happy Promise Day 2024

6. आँख खुले तो सामने चेहरा मेरे यार का हो,

आँख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो

मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में

बस इतना वादा करदो कि,

हर सांस पर हक सिर्फ मेरे दिलदार का हो

Happy Promise Day 2024

7. किसी एक से प्यार करो इतना

कि किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे

वो आप को देख कर एक बार मुस्कुराए

और जिंदगी से दूसरी कोई ख्वाइश ना रहे

Happy Promise Day 2024

8. दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं

जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं

कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का

तो यकीन मान अपनी सांसे भी मैं तुझे दे दूं

Happy Promise Day 2024

9. बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,

तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,

साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,

लेकिन मैं अंधेरे में भी तेरा साथ निभाऊंगा

Happy Promise Day 2024

10. हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,

हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,

वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे

रहेंगे साथ आखरी दम तक

Happy Promise Day 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    Akbar Allahabadi Shayari हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम  पढ़ें हुस्न और इश्क की चादर में लिपटे अकबर इलाहाबादी के मशहूर शेर

    Akbar Allahabadi Shayari: हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम .., पढ़ें हुस्न और इश्क की चादर में लिपटे अकबर इलाहाबादी के मशहूर शेर

    Republic Day 2025 Wishes Images Hindi Quotes गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इन जोशीले देशभक्ति संदेश और शायरी से दें रिपब्लिक डे की बधाई दिखेगी भारत की ताकत भेजें कोट्स और Parade Photos

    Republic Day 2025 Wishes Images, Hindi Quotes: गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! इन जोशीले देशभक्ति संदेश और शायरी से दें रिपब्लिक डे की बधाई, दिखेगी भारत की ताकत, भेजें कोट्स और Parade Photos

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2025 रिपब्लिक डे विशेज देशभक्ति के रंग में रंगा है हिंदुस्तान 26 जनवरी पर अपनों को भेजें गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश शायरी तस्वीरें और कोट्स हिंदी में

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2025, रिपब्लिक डे विशेज: देशभक्ति के रंग में रंगा है हिंदुस्तान.., 26 जनवरी पर अपनों को भेजें गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश, शायरी, तस्वीरें और कोट्स हिंदी में

    Republic Day Deshbhakti Shayari 2025 वतन की धरती को अब छोड़ नहीं सकते हर दिल में जोश भर देंगी गणतंत्र दिवस की देशभक्ति शायरी

    Republic Day Deshbhakti Shayari 2025: वतन की धरती को अब छोड़ नहीं सकते.., हर दिल में जोश भर देंगी गणतंत्र दिवस की देशभक्ति शायरी

    Jana Gana Mana National Anthem Lyrics in Hindi भारत का राष्ट्रगान है जन गण मन अधिनायक यहां पढ़ें पूरा लिरिक्स हिंदी में

    Jana Gana Mana National Anthem Lyrics in Hindi: भारत का राष्ट्रगान है जन गण मन अधिनायक, यहां पढ़ें पूरा लिरिक्स हिंदी में

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited