Happy Propose Day 2023 Hindi Wishes, Images: मोहब्बत भरे इन विशेज, कोट्स, शायरियों को भेज अपनी दिलरुबा को बताएं हाल ए दिल
Happy Propose Day 2023 Wishes Images, Status, Quotes, WhatsApp Messages, Photos: आज यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। दो प्रेमी जोड़े इस दिन का बेसब्री से इजहार करते हैं। इस दिन आप अपनी सपनों की रानी को अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। वहीं कपल्स अपनी दिलरुबा को शादी के प्रपोज कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए प्रपोज डे के प्यार भरे विशेज, कोट्स, शायरी, लव शायरी, फोटोज और स्टेटस लेकर आए हैं।
Happy propose Day 2023 Wishes Image: हैप्पी प्रपोज डे माय लव कोट्स, विशेज और शायरी
Happy Propose Day 2023 Wishes Quotes, Shayari, Images in Hindi: Download and Share
वहीं कपल्स के लिए भी ये दिन बेहद खास रहने (Happy Propose Day Wishes My Love) वाला है। इस दिन आप अपनी दिलरुबा को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। यहां हम इस खूबसूरत लम्हें को खास बनाने के लिए आपके लिए मोहब्बत भरे कोट्स विशेज और शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी दिलरुबा को भेज प्यार का इजहार कर सकते हैं।
Happy Propose Day 2023 Wishes Images, Quotes, Shayari WhatsApp Messages, हैप्पी प्रपोज डे विशेज, कोट्स, शायरी और वॉट्सऐप विशेज
- मेरी आंखों की गहराई में छिपे प्यार को समझो क्योंकि होंठों से हम कुछ बयां कर नहीं पाते, कैसे करें अपना हाल-ए-दिल बयां ऐ सनम एक तुम ही हो तो जिसके बिना हम रह नहीं सकते। हैप्पी प्रपोज डे 2023
- फिजा में महकती शाम हो तुम प्यार में झलकता जाम हो तुम सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम!
- कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा हैप्पी प्रोपोज डे डियर!
Happy Propose Day Wishes In Hindi, प्यार भरे कोट्स से करें अपनी दिलरुबा को प्रपोज
- मेरी सारी हसरतें मचल गयी जब तुमने सोचा एक पल के लिए अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए हैप्पी प्रोपोज़ डे डियर !
- ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं जब तक है मेरी जिंदगी हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं ! हैप्पी प्रपोज डे डियर !
प्रपोज डे पर इन खास संदेशों और तस्वीरों से करें प्रपोज, पार्टनर के दिल तक पहुंचेगी आपके मन की बात
- मेरे दिल ने सिर्फ तुमको ही चुना है अब तुम भी इसे चुन लो ना हैप्पी प्रपोज डे!
Happy Propose Day Quotes In Hindi, मोहब्बत के इन कोट्स से करें अपनी सपनों की रानी को प्रपोज
- मेरा दिल आपके लिए ही सिर्फ मचलता है, ठोकर खाकर बार-बार संभलता है, आपने इस तरह कर लिया है इस दिल पर कब्जा, दिल तो मेरा है पर आपके लिए ही हर बार धड़कता है। हैप्पी प्रपोज डे।
- दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है। जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम, ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है। Happy Propose Day 2023
- तुमसे मिलने को दिल करता है, कुछ कहने का दिल करता है। प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात, हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है। हैप्पी प्रपोज डे 2023
Happy Propose Day shayari, शायराने अंदाज में अपनी महबूब को करें प्रपोज
- तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो, तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो। हैप्पी प्रपोज डे
- तेरी अदाओं से प्यार है, तेरी निगाहों से प्यार है, तेरे होने से होती है जिन्दगी में खुशी, इतना तेरे एहसास से प्यार है।
Propose Day Wishes For Love, अपनी दिलरुबा को इन कोट्स से करें प्रपोज
- हैप्पी प्रपोज डे माय लव। आप मेरे जीवन को जीने लायक बनाते हैं। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा!
- हैप्पी प्रपोज डे माय लव! मैं तुम्हें पहले से ज्यादा प्यार करना चाहता हूं, इतना प्यार जो कभी खत्म न हो।
- मैं तुम्हारे बारे में सोचे बिना एक दिन भी नहीं बिता सकता। हैप्पी प्रपोज डे, लव!
- कसूर तो था ही इन निगाहों का, जो चुपके से दीदार कर बैठी।
- तुम एक ही समय में मेरी ताकत और मेरी कमजोरी हो। क्या तुम मुझसे शादी करोगे?
Propose Day Wishes For Boyfriend, इन कोट्स से अपने क्रश से करें प्यार का इजहार
- है ज़िन्दगी मेरी, तेरे साथ जीना चाहता हूँ… Strongly हर दिन खुदा से, बस तुझे मांगता हूँ…. Happy Propose Day
- तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है, इन आँखों ने तुझे देखा बहुत है, तूझे मालुम तो होगा मेरे हमदम, तूझे एक शख्स ने चाहा बहुत है|
- कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे I love u my love
- आंखों से आँखे मिलाकर तो देखो हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
Happy Propose Day Whatsapp Wishes, Status, GIF Greetings, हैप्पी प्रपोज डे वॉट्सऐप विशेज, फोटो, स्टेटस और ग्रीटिंग्स
- कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है।
अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से, बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया है दामन मेरा।
Propose Day Wishes For Girlfriend In English, प्रपोज डे विशेज फॉर गर्लफ्रैंड
- Love is passionate, love is blind, there is no better proposal can I make, that I am the best one you will ever find!
- You are my answered prayer, my fulfilled wish, & my realized dream. Will you marry me?
- "The best and most beautiful things in the world cannot be seen or even touched. They must be felt with the heart."
- "Love is not just looking at each other; it's looking in the same direction." – Antoine de Saint-Exupery
इन कोट्स के जरिए अपनी दिलरुबा को करें प्रपोज
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited