Happy Propose Day 2023 Wishes: प्रपोज डे पर इन खास संदेशों और तस्वीरों से करें प्रपोज, पार्टनर के दिल तक पहुंचेगी आपके मन की बात
Happy Propose Day 2023 Wishes Shayari, Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: वैलेंटाइन वीक के तहत 8 फरवरी को लोग प्रपोज डे सेलिब्रेट करते हैं । इस मौके पर इन संदेशों और तस्वीरें के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।
मैं आपके लिए एक भावनात्मक बैंक खाता खोल रहा हूं तो,
इसमें अपने प्यार को जमा करें और आपको ब्याज मिलेगा
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
Happy Propose Day
Propose day 1
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा
हैप्पी प्रपोज डे
Propose day 2
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं।
इज़हार कर देना वरना,
एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है
Happy Propose Day
Propose day 3
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।
Propose day 4
Propose Day Wishes
मेरे जीने की नई आस हो तुम,
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिंदगी की वो तलाश हो तुम
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited