Propose Day Message for Love, Images: महबूबा से यूं करें प्यार का इजहार.. वैलेंटाइन वीक में लगेगा रोमांस का तड़का, देखें ये प्रपोज डे रोमांटिक शायरी, इमेज, कोट्स, मैसेज
Happy Propose Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Greetings Cards, Messages: आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। लव वीक के पहले दिन रोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। वहीं प्यार के सप्ताह के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में इस प्रपोज डे 2024 को यादगार और खास बनाने के लिए अपनी दिलरुबा को भेजें ये शायरी, कोट्स, मैसेज,स्टेटस,फोटोज, वीडियोज, ग्रीटिंग कार्ड्स।
Happy Propose Day
आज प्रपोज डे है और मैं चाहता हूं कि तुम्हारी हर हंसी की वजह बन सकूंतुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूंमेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरेयही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है!Happy Propose DayPropose Day Wishes For Girlfriend
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।Happy Propose Day 2024Happy Propose Day 2024
Propose Day Hindi Wishes
जितनी हसीं ये मुलाकातें हैंउनसे भी प्यारी तेरी बातें हैंबातों में तेरी खो जाते हैंआऊं न होश में मैं कभीबाहों में है तेरी जिंदगी!Happy Propose Day Baby
तेरा नाम लेकर चलता रहूंगा,ठोकर भी खाकर संभलता रहूंगा,बड़े हैं मोहब्बत के हम पर करम,कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम।You Are My Everything
मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मेरी आत्मा का एक हसीं और आखिरी सपना तुम हो।Propose Day Quotes In Hindi
अगर मैं एक हजार वर्ष जीवित रहूं,तो उन सभी वर्षों में मैं तुम्हारा होना चाहूंगा।अगर हमें एक हजार जिंदगियां जीनी हों,तो मैं हर एक में तुम्हें अपना बनाना चाहूंगा।Romantic 2 Line Shayari For Love
इश्क़ के इजहार में हर-चंद रुस्वाई तो है,पर करूं क्या अब तबीअत आप पर आई तो है।Propose Day Romantic Wishes
Happy Propose Day Darling
जिंदगी की हर राह पर रखेंगे साथ कदमवादा है मेरा, मैंने खाई है कसमतुम ही सारी ख्वाहिश हो मेरीमेरी हर खुशी, हां जिंदगी बन गए तुम!Propose Day Wishes In Hindi
तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होइस पल को मैं हमेशा के लिए याद रखना चाहती हूंतेरे सारे दुख मेरे, मैं अपनी खुशी तेरे नाम करना चाहती हूं।Happy Propose Day 2024
आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं,उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो,तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो।Happy Propose Day Wifey
दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।Propose Day Romantic Messages
2 Line Propose Day Shayari
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!Happy Propose Day My Lady Love
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,तो अपनी सांसे तुझे दे दूं!हाल-ए-दिल बयां करना..
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।Happy Proposal Day 2024
प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!Romantic Wishes For Proposal Day
तुमसे मिलने को दिल करता है,कुछ कहने का दिल करता है।प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात,हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।दिल मेरा है पर उसके लिए धड़कता है..
Romantic Shayari For Girlfriend
दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।You Are Mine
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।फिजा में महकती शाम हो तुम..
फिजा में महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम,सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!Happy Propose Day Jaan
Happy Propose Day: कसूर तो था इन निगाहों का..
कसूर तो था ही इन निगाहों का,जो चुपके से दीदार कर बैठा,हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।मेरे साथ कुछ दूर चलो,
मेरे साथ कुछ दूर चलो,अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।हैप्पी प्रपोज डे 2024Happy Propose Day My Love
तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी है,दिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है।तुमने न समझा हमारी खामोशी कोइसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है।Happy Propose Day 2024 Wishes
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,क्या प्यार का इज़हार इतना जरूरी है।Happy Propose Day 2024Propose Day ka reply kya de
2 Line Propose Day Shayari
दिल ये मेरा तेरे दिल जा मिला हैरब से जिसको मांगा तू वो सिला हैHappy Propose Day: हाल-ए-दिल लिख भेजा है..
आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे,होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश मेंतुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।I Love You My Wife
यूं तो तेरे लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,इश्क में मैं तेरे सारा जहां छोड़ आऊं।तू भी कर दे अगर इजहार-ए-मोहब्बत,सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊं।Propose Day 2024 Shayari Image
Happy Propose Day 2024
उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है।Happy Propose Day My Baby
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,जब तक है मेरी जिंदगी,हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !I LOVE YOU DEAR
आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे,होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में,तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।Propose Day ka reply kya de
Happy Propose Day Shayari
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,क्या प्यार का इज़हार इतना जरूरी है।Happy Propose Day 2024Propose Day Quotes
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,तो अपनी सांसे तुझे दे दूं !Happy Propose Day Dear
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited