Happy Propose Day Shayari For Wife: रिश्ते में घुलेगी रोमांस की मिठास, बस प्रपोज डे पर पार्टनर से ऐसे करें प्यार का इजहार
Happy Propose Day 2024 Shayari For Wife: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन बड़ी ही धूम धाम से प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन अगर आप भी अपनी शादी में रोमांस घोलना चाहते हैं, और पत्नी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो ये लव शायरी, इमेज, कोट्स भेज सकते हैं।
Propose Day shayari for wife
Happy Propose Day 2024 Shayari For Wife: प्रपोज डे सिर्फ गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के लिए ही खास नहीं होता है बल्कि पति, पत्नी के लिए भी बेहद खास होता है। शादीशुदा लोग भी वैलेंटाइन वीक को बड़ी ही धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं। कुछ शादीशुदा कपल्स वैलेंटाइन वीक को खास बनाने के लिए किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूमने फिरने जाते हैं तो कुछ डिनर डेट प्लान कर अपनी शादी में रोमांस का तड़का लगाते हैं। वहीं कुछ घर पर ही रहकर इसे यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कुछ कपल्स ऑफिस में बिजी होने की वजह से प्रपोज डे अच्छे से सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं। अगर आप प्रपोज डे को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो अपनी पत्नी के साथ ये प्रपोज डे शायरी, फोटोज, मैसेज, विशेज, Greeting Cards, वीडियोज शेयर कर सकते हैं।
Happy Propose Day 2024 Shayari For Wife in Hindi
1. कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
Happy Propose Day 2024
2. फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!
Happy Propose Day baby
Propose Day Shayari
Happy propose day Shayari 2 line
3. दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day Love
4. दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day Dear
Propose Day Wishes for Boyfriend
Propose day ke liye hindi Shayari
5. तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
Happy Propose Day love
6. मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
Happy Propose Day Wifey
Propose Day Quotes in hindi
7. प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!
Happy Propose Day Love
8. मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!
Happy Propose Day Jaan
9. दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं!
Happy Propose Day 2024 Love
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited