Propose Day Shayari: प्रपोज डे पर लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, देखें लव शायरी 2 लाइन इन हिंंद
Propose Day 2024 Shayari: आज दुनियाभर में धूम धाम से प्रपोज डे मनाया जा रहा है। इस दिन का हर कपल को इंतजार रहता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं और उन्हें कुछ खास तोहफा देते हैं। ऐसे में अगर आप प्रपोज डे 2024 को खास और खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो ये शायरी, कोट्स, मैसेज, फोटोज, वीडियोज, GIF भेज सकते हैं। यहां देखें प्रपोज शायरी दो लाइन।
Happy Propose Day shayari
Propose Day 2024 Shayari: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी आज प्रपोज डे (Propose Day 2024) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन का प्रेमी जोड़ों को लंबे समय से इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन हर कोई अपने दिल की बात चाहने वालों से कह देता है। प्यार का इजहार करने के लिए प्रपोज डे सबसे अच्छा दिन माना जाता है। प्रपोज डे के मौके पर आप अपनी दिल की बात कहने के लिए पार्टनर को खास शायरी और संदेश भेज सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ शायरी, कोट्स, मैसेज, फोटोज, वीडियोज, वॉलपेपर, Greeting Cards लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं। यहां देखें प्रपोज डे शायरी, प्रपोज डे कोट्स, प्रपोज डे मैसेज, प्रपोज डे मैसेज फॉर वाइफ। यहां आप प्रपोज शायरी दो लाइन भी देख सकते हैं।
दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day 2024
Propose Day 2024
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day 2024
तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
Happy Propose Day 2024
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
Happy Propose Day 2024
Propose Day shayari in hindi
मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
Happy Propose Day 2024
मेरी आंखों की गहराई में छिपे प्यार को समझो
क्योंकि होंठों से हम कुछ बयां कर नहीं पाते,
कैसे करें अपना हाल-ए-दिल बयां ऐ सनम
एक तुम ही हो तो जिसके बिना हम रह नहीं सकते।
हैप्पी प्रपोज डे 2024
Propose Day shayari for wife
मेरा ये नादान दिल तुमसे ही प्यार करना चाहे
बस तुमसे ही अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहे,
जब से देखा है तुम्हें मेरी इन आंखों ने ए मेरे सनम
दिल तो बार-बार सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहे।
Happy Propose Day
मेरे दिल ने सिर्फ तुमको ही चुना है
अब तुम भी इसे चुन लो ना…
हैप्पी प्रपोज डे!
इस बहार में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
अपने सीने में छुपाए फिरते हैं हम तुम्हारी यादें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
Happy Propose Day Dear!
Propose Day Wishes for GF
मेरा दिल आपके लिए ही सिर्फ मचलता है
ठोकर खाकर बार-बार संभलता है,
आपने इस तरह कर लिया है इस दिल पर कब्जा
दिल तो मेरा है पर आपके लिए ही हर बार धड़कता है.
प्रपोज डे की बधाई!
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited