Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images, Messages: बहन के हाथों में....प्यार भरे विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी के जरिए दे रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। हालांकि इस 30 अगस्त की रात से 31 अगस्त को सुबह तक मनाया जाएगा। यहां हम आपके लिए रक्षाबंधन की विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, एचडी इमेजेस, मैसेजेस और स्टेटस लेकर आए हैं।
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images: इन शानदार विशेज इमेजेस के जरिए दें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के पावन पर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व को भारत समेत पूरे विश्व में बड़े धूमधाम से मनाया (Kal Raksha Bandhan Ka Muhurat) जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना (Happy Raksha bandhan Wishes) करती हैं। ज्योतिषशास्त्र की मानें तो इस दिन भाई की कलाई में राखी बांधन से उसके जीवन में आने वाले सभी विघ्न बाधाओं का अंत होता है तथा लंबी आयु की प्राप्ति (Raksha bandhan Wishes In Hindi) होती है।
वहीं भाई अपनी बहन को उपहास देता है और जीवनभर उसरी रक्षा का संकल्प (Raksha bandhan Quotes) लेता है। भाई बहन का रिश्ता बेहद अटूट (Raksha bandhan Quotes In Hindi) होता है। मां के बाद एक बहन ही है जो अपने भाई को मां का प्यार देती है।
शायराने अंदाज में दें भाई बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं | Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images: Share Now
बता दें इस पौराणिक काल में भी रक्षाबंधन के पावन पर्व का उल्लेख किया (Happy Raksha bandhan Images) गया है। विष्णु पुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार मां लक्ष्मी ने राजा बलि को राखी (Happy Raksha bandhan Wishes For Brother) बांधी थी। कहा जाता है कि, दैत्यों के राजा बलि ने एक बार 110 यज्ञ पूरे कर लिए थे, इससे सभी देवताओं को भय हो गया कि राजा बलि कहीं स्वर्ग पर अपना अधिकार ना कर ले इसलिए समस्त देवतागण श्रीहरि भगवान विष्णु के पास पहुंचे। देवलोक को राक्षसों के वर्चस्व से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार धारण किया।
भगवान विष्णु ने एक पग में स्वर्ग और दूसरे पग में पृथ्वी (Raksha Bandhan 2023 Muhurat time in Marathi) को लिया। वहीं जब वामन अवतार में भगवान विष्णु ने तीसरा पग बढ़ाया तो उसने अपना शीष आगे कर दिया। उसने भगवान के हर समय उसके सामने रहने का वचन लिया। इससे भगवान विष्णु को राजा बलि का द्वारपाल बनना पड़ा। मां लक्ष्मी इसे देख चिंतित हो गई तब उन्होंने ऋषि मुनियों के सुझाव के अनुसार राजा बलि को राखी बांधा और उन्हें अपना भाई बना लिया। तथा उपहार में उन्होंने अपने पति भगवान विष्णु को मांगा।
इस दिन से प्रत्येक वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। हालांकि इस बार पूर्णिमा तिथि के दिन भद्रा का साया होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को रात 09 बजकर 2 मिनट से 31 अगस्त की सुबह 07 बजकर 5 मिनट तक मनाया जा रहा है । यहां हम आपके लिए रक्षाबंधन पर शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, वॉलपेपर्स और स्टेटस लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों, करीबियों व सगे संबंधियों को भेज आप रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha bandhan Wishesजब-जब आता है ये सावन
लाता है राखी का त्योहार मनभावन,
देकर खुशियां भाई-बहना को
रखता है राखी का मान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha bandhan 2023
Happy Raksha bandhan Wishes In Hindiराखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Raksha bandhan Wishesफूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमे संग रहना है...
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes
Raksha bandhan Wishes In Hindiआया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha bandhan 2023
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षांबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha bandhan Quotesहै यह कच्चे धागों का बंधन, टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा,
बंधेगी राखियां सूनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जाएगा,
है ये बंधन एक विश्वास का जिंदगी भर साथ निभाएगा।
Happy Raksha bandhan 2023
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।
Happy Raksha bandhan 2023
Happy Raksha bandhan Quotes In Hindiसाथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all!!
Raksha bandhan Quotesसावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan Wishes
Raksha bandhan Quotes In Hindiसूरज की तरह चमकते रहो फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो.
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha bandhan Shayariआया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Raksha bandhan Shayari In Hindiमेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना।
तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का कोना-कोना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Raksha bandhan Shayariसुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
Happy Raksha bandhan 2023
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
Happy Raksha Bandhan Imagesखुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy Raksha bandhan 2023
Raksha Bandhan Imagesआया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
Happy Raksha bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan Images/Photos/Wallpapersचंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
लड़कियों की इज़्ज़त किया करो।
क्यूंकि उनकी बेइज़्ज़ती करने के लिए उनके भाई ही काफी है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan Wishes For Brothersरक्षा-बन्धन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan Quotes
Raksha Bandhan Wishes For Brothersचावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Wishes For Sisterरिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksh Bandhan Wishes To All My Brothersमेरा भाई मेरे जिगर का टुकड़ा।
Happy Raakhi 2023
साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,
Happy Raksha Bandhan to all
Short Quotes In Raksha Bandhanखुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Raksha bandhan 2023
Raksha Bandhan Shayari In Hindi
Happy Raksha bandhan Card
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
Happy Rakhi Stickersये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Rakhi Wishes In Hindiफूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं।
Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye
Raksha bandhan Wishes HD Imagesअनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Wishes To Customerचंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार !
Happy Raksha Bandhan Wishes Imagesजन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
Happy Raksha Bandhan Wishes In Marathiरब का मिले आशीर्वाद,
सदा बना रहे अपनों का साथ,
गमों से न हो कभी तेरा सामना,
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना !
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan Quotesबहन चाहे सिर्फ प्यार,
दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हजार..
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan 2023 Quotes For Brotherवो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम में डूबी उंगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना,
बांध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना…
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Wishes Reply To Sisterसाथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Heart Touching Raksha Bandhan Quotesआपकी चर्चा है हर गली में,
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है,
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है…
हैप्पी रक्षा बंधन
Good Morning Happy Raksha Bandhanअनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
Happy Raksha Bandhan!
Good Morning Raksha Bandhanबहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
Happy Raksha Bandhan!
Happy Raksha Bandhan Wishes Good Morningकच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
Happy Raksha Bandhan 2023!
Good Morning Rakhi Imagesभाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan!
Happy Raksha Bandhan Whatsapp Status Video Downloadबहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हज़ार
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
Rakhi Purnima Good Morning Imagesदूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में,
भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है।
Happy Raksha Bandhan 2023 !
Happy Raksha Bandhan Wishes For Friendयेन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥
रक्षाबंधनपर्वस्य शुभाशया:।।
Raksha Bandhan Wishes To Another Motherलड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Wishes For Friendsबहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan Replyकिस्मत की धनी होती है वह बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ हो
परेशानी कोई भी हो, सदा दोनों साथ हों
कभी लड़ना, कभी झगड़ना और फिर
प्यार से एक-दूसरे को मनाना
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Reply to Sisterपैदा होते ही मिल जाता है ये बंधन है
स्नेह और विश्वास से गहरा हो जाता है रिश्ता
जब बहन बांधती है धागा प्यार का।
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Reply To Sister In Englishकच्चे धागों से बनी एक डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों सी है राखी
राखी है भाई की लम्बी उम्र की दुआ
बहन के प्यार की दुआ है राखी
रक्षाबंधन की ढेरों बधाइयां!
Raksha Bandhan Reply To Sisterभाई की सूनी कलाई पर
रेशम का धागा बांधती है
बदले में भाई से रक्षा का
अनमोल वायदा पाती है।
Images Of Raksha Bandhanअनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
Happy Raksha Bandhan!
Happy Raksha Bandhan GIFकच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
Happy Raksha Bandhan 2023!
Reply To Raksha Bandhanसावन की मस्तीली फुहार,
मधुरिम संगीत सुनती है,
मेघों की ढोल ताप पर,
वसुंधरा मुस्काती है।
Happy Raksha Bandhan Wishes In EnglishWishing you a Raksha Bandhan filled with joy, laughter, and endless love. You are the best brother anyone could wish for!
As we celebrate Raksha Bandhan, may the threads of love and protection always bind us together in a strong and unbreakable bond.
Raksha Bandhan Wishes In English For BrotherI wish that this Raksha Bandhan brings you all the happiness and success in everything you do. Happy Raksha Bandhan Bhaiya.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited