Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों को इन खास संदेशों से दें त्योहार की बधाई, देखें राखी के टॉप 10 विशेज
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes for Sister, Images, Quotes, Rakhi Status, SMS, Messages in Hindi: रक्षा बंधन भाई बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार होता है। इसे देशभर में धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा। इस खास मौके पर भाई अपनी बहनों को खास तोहफा देते हैं और शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर अपनी बहनों को रक्षा बंधन की बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes for Sister in Hindi: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार आज यानी 19 अगस्त को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। साथ भाई से वचन लेती हैं कि वो उनकी हर वक्त रक्षा करेंगे। इस खास मौके पर भाई अपनी बहनों को खास तोहफा भी देते हैं। इसके अलावा रक्षा बंधन के मौके पर लोग अपनी बहनों और भाईयों को शुभकामना संदेश भजेकर रक्षा बंधन की बधाई भी देते हैं। ऐसे में अगर रक्षा बंधन के खास मौके पर आप भी अपनी बहनों को बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें रक्षा बंधन विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज, वीडियोज, GIF, Wallpaper।
Happy Rakshabandhan 2024 Wishes
1. साथ पले और साथ बढ़े हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार की याद दिलाने,
आया ये राखी का त्योहार...
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan 2024
2. सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या ही कहना...
हैप्पी रक्षाबंधन डियर सिस्टर!
3. बहन का साथ किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता...
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!
4. याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन का त्योहार...
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!
Raksha Bandhan Wishes for Sister
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Quotes for Sister
5. सूरज की तरह चमकती रहो,
फूलों की तरह महकती रहो,
यही दुआ है इस भाई की आज,
कि तुम सदा खुश रहो...
भाई की तरफ से बहन को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं!
6. कभी हमसे लड़ती है,
तो कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन फिर भी बिना कहे,
हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है...
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!
7. मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना,
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan Shubhkamna Sandesh For Sister
8. लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
9. बहनें होती हैं प्यारी बातें,
करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी,
जब पास नहीं होती है
तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
rakhsa bandhan wishes in hindi
10. रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited