Happy Raksha Bandhan Good Morning: इन 10 शानदार मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग कार्ड और फोटोज के जरिए अपनी बहनों को दें रक्षाबंधन की बधाई
Happy Raksha Bandhan Good Morning: रक्षाबंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे देशभर में धूम धाम के साथ मनाया जाता है। आज यानी 19 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अगर आप अपनी बहन या भाई को रक्षाबंधन की बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, शायरी भेज सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan Good Morning
Happy Raksha Bandhan Good Morning: रक्षाबंधन का पावन पर्व 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। भाई बहन के अटूट रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला त्योहार सावन माह की पुर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन ही सावन का पवित्र महीना खत्म होता है। रक्षाबंधन के पावन महीने के मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सलामती की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी की सुरक्षा का वचन देता है। इसे भारत में खूब धूम धाम के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है। भाई बहन इस त्योहार का पूरे साल का इंतजार करते हैं। इस खास मौके पर भाई बहन एक दूसरे को तोहफे देने के साथ साथ शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन और भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज, शायरी भेज सकते हैं।
Rakhi ki Hardik Shubhakaamnaaye
1. लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
2. भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
3. रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan Good Morning Wishes
4. रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे और प्यार से भरा।
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
5. चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
6. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan Greeting Cards
7. रेशम की डोरी में छिपा है बहन का प्यार...
रेशम की डोरी में छिपा है बहन का प्यार,
भाई भी हो जाता है खुश,
जब वो आती है मनाने राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
8. राखी का त्योहार आया है
खुशियों का पैगाम लाया है
बंध जाए जो एक डोर में,
वो भाई-बहन का प्यार लाया है !!
Happy Raksha Bandhan
9. रक्षा बंधन सिर्फ एक राखी बांधने का दिन नहीं है,
यह खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाने का दिन है।
हैप्पी राखी!
Happy Raksha Bandhan
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited