Happy Raksha Bandhan Hindi Wishes 2023: रक्षा बंधन के कोट्स, विशेज इमेजेस, एचडी इमेजेस भेज भाई बहनों को दें राखी की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Hindi Wishes Images, Status, Quotes for Brother, Sister in Hindi: इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती है। यहां हम आपके लिए रक्षाबंधन के शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज लेकर आए हैं। इसे भेज आप अपने बहन भाई को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं।

Happy Rakshabandhan Wishes For Brother, Sister: शानदार कोट्स के जरिए भाई बहनों को दें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother, Sister: सनातन धर्म में रक्षाबंधन के पावन पर्व का विशेष (Happy Rakshabandhan Wishes) महत्व है। इस पर्व को भारवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया (Rakshabandhan Wishes In Hindi) जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसके दीर्घायु की कामना करती हैं और भाई अपनी बहन को उपहार देता और जीवनभर उनकी रक्षा का संकल्प (Rakshabandhan Quotes in Hindi) लेता है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबधन का पर्व मनाया जाता है। हालांकि इस बार भद्राकाल के चलते रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त 2 दिन मनाया जाएगा। 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 09 बजतर 1 मिनट से 31 अगस्त 2023, गुरूवार को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है।
रामायण व महाभारत काल में भी इस दिन का खास उल्लेख किया गया है। कहा जाता है कि इस पर्व की शुरुआत रामायणकाल में हुई थी। इस पर्व का इतिहास राजा बलि और मां लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है। पौराणिक कथाओं की मानें तो पहली बार मां लक्ष्मी ने राजा बलि का राखी बांधी थी। इस दिन के बाद से रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाने लगा। रक्षाबंधन के इस खास अवसर पर हम आपके लिए शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, वॉलपेपर्स और स्टेटस लेकर आए हैं। आप इसे अपने दोस्तों, करीबियों व सगे संबंधियों को भेज रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Rakshabandhan Wishes

राखी का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है।
End Of Feed