Ram Navami Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में अपनों को दें राम नवमी की शुभकामनाएं, डाउनलोड करें फोटोज
Ram Navami Shayari in Hindi: रामनवमी का त्योहार 17 अप्रैल बुधवार को मनाया जा रहा है। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को राम नवमी की शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये शायरी।
Ram Navami Shayari in Hindi
Ram Navami Shayari in Hindi: सनातन धर्म में रामनवमी के पर्व का बेहद खास महत्व है। राम नवमी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। राम नवमी के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था। इस साल 17 अप्रैल बुधवार को रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन लोग श्रीराम की पूजा तो करते ही हैं और भंडारे का भी आयोजन करते हैं। इसके साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को राम नवमी की शुभकामनाएं भी देते हैं। राम नवमी के पावन अवसर पर प्रियजनों को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर मैसेज भेजकर दें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव की बधाई।
Ram Navami Shayari in Hindi
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
रामनवमी की शुभकामनाएं!
अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
जय जय श्री राम
राम नवमी की शुभकामनाएं!
भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन।
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं।।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम नाम का महत्तव न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू...
जय श्रीराम!
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
आपको एवं आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Birthday Wishes For Sister In Law: सिस्टर इन लॉ का हो बर्थडे वो भेजें उन्हें ये खास संदेश, शायरी और मैसेज, दिल से कहें हैप्पी बर्थडे ननद जी
Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं.., गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पढ़ें उनके 21 अनमोल विचार
Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए.., गुरु गोविंद सिंह जयंती पर भेजें ये खास शुभकामना संदेश
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Punjabi Wishes: गुरु गोबिन्द सिंह जयंती कल, इस प्रकाश पर्व पर पंजाबी में अपनों को दें लख लख बधाई
Makar Sankranti 2025 Matar pulao Recipe: मकर संक्रांति पर मेहमानों के लिए बनाएं टेस्टी मटर पुलाव, जानें कुकर में बनाने की आसान रेसिपी वो भी हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited