Ramadan 2024 Mubarak Wishes Shayari: इन शायरियों से अपनों को कहें रमजान मुबारक, खुशनुमा बना जाएगा ये पाक महीना
Happy Ramadan 2024 Wishes Shayari, Quotes, Status, Messages: रमजान(Ramzan) के इस पाक महीने को और भी खास बनाने के लिए आप अपनों को यह बेहतरीन शायरियां और संदेश भेजकर रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं।
Happy Ramadan 2024 Wishes Shayari
Ramdan Mubarak 2024 Shayari, Whatsapp Status: रमज़ान का महीना इस्लाम धर्म में बेहद पाक माना जाता है। इस साल भारत में रमज़ान 11 मार्च से शुरू हैं और 10 अप्रैल को ख़त्म होंगे। रमज़ान के इस पाक महीने को रहमतों का महीना होता है। इस पाक माह-ए-रमजान में इस्लाम धर्म को मानने वाले रोज़े रखते हैं और खुदा की इबादत करते है। रोज़े रखने के साथ ही पांच वक्त की नमाज़ और तरावीह की नमाज़ भी अदा की जाती है। इस पाक महीने को और भी खास बनाने के लिए आप अपनों को यह बेहतरीन शायरियां भेजकर रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं:
Ramadan Mubarak Hindi Shayari, Messages, Quotes and Whatsapp Status1. रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है
Ramzan Mubarak 2024
2.खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमज़ान मुबारक!
3.रमजान का चांद देखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी
Happy Ramadan 2024
4. बेजुबान को जब वो जुबान देता है
पढ़ने को फिर वो कुरान देता है
बक्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है!
Ramzan Mubarak
5. मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
रमज़ान मुबारक!
6. मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं!
Ramzan Mubarak 2024
7. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited