Ramadan Mubarak Wishes for Husband and Wife: चांद के दीदार के साथ ही अपनी बेगम, मोहब्बत को कहें हैप्पी माह-ए-रमजान, भेजें ये शायरी

Ramadan Mubarak Wishes for Husband and Wife: माह-ए-रमजान का पहला रोजा आज रखा जा रहा है। ऐसे में चांद के दिदार के साथ ही अपनी दिलरुबा को इन शायरी के जरिए कहें हैप्पी रमजान।

Ramadan.

Ramadan.

Ramadan Mubarak Wishes for Husband and Wife: चांद नज़र आने के साथ ही माह-ए-रमजान की शुरुआत हो गई। मुस्लिम समुदाय के लोग आज पहला रोजा रख रहे हैं। इसके साथ रमजान के महीने में कुरआन, नमाज और तरावीह भी पढ़े जाएंगे। बता दें कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना है, जिसे बेहद खास माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि रमजान के महीने में ही मोहम्मद साहब को 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरआन शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसलिए इस महीने में रोजा रखने का रिवाज है। रमजान का महीना हर कोई अपने घर, परिवार, पति, पत्नी और बच्चों के साथ सेलिब्रेट करना चाहता है। लेकिन बाहर के देशों में काम करने वाले लोगों के लिए ये मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में वो लोग मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, विशेज के जरिए अपनी बेगम, दोस्त, मिया जी को रमजान के पाक महीने की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Ramadan Mubarak Wishes for Husband, Wife, Friends and Love

खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो

तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो

कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का

मक्का-मदीना की जियारत नसीब हो

आपको माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता

तेरे मेरे दरमियां

जैसे तकरीब-ए-ईद और

रमजान का महीना

हैप्पी रमजान 2024

फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,

अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,

पढ़ते रहिए नमाज हर दिन,

हर सांस में खुशियां रम जाएगी।

हैप्पी रमजान 2024

ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल अभी काफी कर्ज चुकाना है,

अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है

ख्बावों को लिखना है और कब को मनाना है।

रमजान करीम की मुबारकबाद।

बेजुबान को जब वो जुबान देता है

पढ़ने के फिर वो कुरान देता है

बक्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को

तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है।

रमजान मुबारक 2024

कभी इफ्तार का इंतजार नहीं रहता है,

हर दम मन अल्लाह-अल्लाह कहता है,

रमजान एक ऐसा पावन महीना है,

खुदा हर किसी की दुआ कबूलता है

माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

आसमान पर नया चांद आया है,

सारा जहां खुशियों से जगमगाया है,

हो रही है सहर ओ इफ्तार की तैयारियां,

उठ रहे हैं दुआओं के लिए हाथ,

अल्लाह करें सबके दिलों के अरमान

रमजान मुबारक हो आपको।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने चांद को सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको यह पाक महीना

यह पैगाम हमने अपने खास को भेजा है

रमजान मुबारक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited