Ramadan Mubarak Wishes for Husband and Wife: चांद के दीदार के साथ ही अपनी बेगम, मोहब्बत को कहें हैप्पी माह-ए-रमजान, भेजें ये शायरी

Ramadan Mubarak Wishes for Husband and Wife: माह-ए-रमजान का पहला रोजा आज रखा जा रहा है। ऐसे में चांद के दिदार के साथ ही अपनी दिलरुबा को इन शायरी के जरिए कहें हैप्पी रमजान।

Ramadan.

Ramadan Mubarak Wishes for Husband and Wife: चांद नज़र आने के साथ ही माह-ए-रमजान की शुरुआत हो गई। मुस्लिम समुदाय के लोग आज पहला रोजा रख रहे हैं। इसके साथ रमजान के महीने में कुरआन, नमाज और तरावीह भी पढ़े जाएंगे। बता दें कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना है, जिसे बेहद खास माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि रमजान के महीने में ही मोहम्मद साहब को 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरआन शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसलिए इस महीने में रोजा रखने का रिवाज है। रमजान का महीना हर कोई अपने घर, परिवार, पति, पत्नी और बच्चों के साथ सेलिब्रेट करना चाहता है। लेकिन बाहर के देशों में काम करने वाले लोगों के लिए ये मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में वो लोग मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, विशेज के जरिए अपनी बेगम, दोस्त, मिया जी को रमजान के पाक महीने की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Ramadan Mubarak Wishes for Husband, Wife, Friends and Love

खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो

तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो

कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का

मक्का-मदीना की जियारत नसीब हो

आपको माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

Ramadan 2024.

कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता

तेरे मेरे दरमियां

जैसे तकरीब-ए-ईद और

रमजान का महीना

हैप्पी रमजान 2024

फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,

End Of Feed