Ramadan Chand Mubarak 2023 Hindi Wishes, Shayari: आखिर निकल गया चांद..इन खूबसूरत विशेज, इमेजेस और कोट्स को भेज कहें चांद रात मुबारक
Ramadan Chand Raat Mubarak 2023 Wishes Shayari in Hindi, Happy Ramadan Mubarak 2023 Wishes Hindi Shayari, Images: दुनियाभर के मुसलमान (Muslims) रमज़ान के पाक महीने में रोजा रखते हैं और साथ ही 5 वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह से अपने लिए दुआ मांगते हैं। इसके अलावा इस पाक महीने में लोग अपने करीबियों, दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को रमजान (Ramadan) की बधाई देते हैं।
Ramadan Mubarak 2023 Wishes
Ramadan Chand Raat Mubarak 2023 Wishes Shayari in Hindi, Happy Ramadan Mubarak 2023 Wishes Hindi Shayari, Images: रमजान (Ramadan) का पाक महीना अल्लाह की इबादत करने का महीना होता है। रमजान के पाक माह की शुरुआत कल यानी 24 मार्च 2023, शुक्रवार से होने जा रही है। वहीं कुछ देर पहले चांद का दीदार हो गया है। दुनियाभर के मुसलमान (Muslims) रमज़ान के पाक महीने में रोजा रखते हैं और साथ ही 5 वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह से अपने लिए दुआ मांगते हैं।
इसके अलावा इस पाक महीने में लोग अपने करीबियों, दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को रमजान (Ramadan) की बधाई देते हैं। रमजान के खास मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शेरो-शायरी और संदेश भेजकर रमजान की बधाई (Ramadan 2023 Wishes) दे सकते हैं। आज हम रमजान से जुड़े बधाई संदेश आपसे शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों और दोस्तों के मोबाइल पर भेजकर उन्हें दूर होकर भी रमजान मुबारक कह सकते हैं।
रमजान मुबारक 2023 विशेज (Ramadan Mubarak 2023 Wishes)
किसी का ईमान कभी रौशन न होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूख-प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों में एक रमज़ान न होता
रमज़ान मुबारक...
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं।
सुनो फिर रमजान आया है
खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर
रमदान की मुबारकबाद
खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो।
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो।
आप सभी को रमजान मुबारक
रमजान में हो जाये सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको खूब सारी खुशियां और न रहे किसी की इच्छा अधूरी,
सभी को रमजान मुबारक।
हम आपके दिल में रहते हैं, इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कोई आपको हमसे पहले बधाई न दे दे,
इसलिए, सबसे पहले हैप्पी रमजान कहते हैं।
रमजान मुबारक
इस गुल ने गुलशन से आपको गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से यह पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह रंजन का पाक महीना,
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेज है।
सभी को रमजान मुबारक
तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए.
Happy Ramadan 2023
ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
माह-ए-रमजान मुबारक।
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से,
रमजान मुबारक!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited