Happy Ramadan 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, HD Photos: आ गया रमजान का पाक महीना, भेजें ये खूबसूरत तस्वीरें, मैसेजेस, शायरी और कोट्स

Happy Ramadan (Ramzan Mubarak) 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper: इस रमजान आप अपनों को इन खूबसूरत तस्वीरों, शायरियों और संदेशों से मुबारकबाद दे सकते हैं।

Happy Ramadan 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper: इस्लाम को मानने वालों के लिए रमजान का महीना काफी अहम होता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान का महीना नौवां महीना होता है। रमजान के इस पाक महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं। रोजेदार पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं नेक कामों में खुद को व्यस्त रखते हैं। इस्लाम में मान्यता है कि इस माह-ए-रमजान में रोजे रखने से अल्लाह की रहमत नूर बनकर बरसती है। रमजान के महीने में रोजेदार पांच वक्त की नमाज के साथ ही तरावीह की नमाज भी अदा करते हैं।

रमजान मुबारक विशेज (Ramadan Mubarak Wishes in Hindi)रमजान के इस पाक महीने में रोजेदार शहरी औऱ इफ्तारी अपने परिवार और साथ के लोगों के साथ करते हैं। सहरी सुबह की नमाज और इफ्तारी शाम की नमाज के बाद होती है। रमजान के इस पाक महीने की शुरुआत पर लोग एक दूसरे को रमजान मुबारक कहते हुए बधाई देते भी दिखते हैं। इस रमजान आप अपनों को इन खूबसूरत तस्वीरों, शायरियों और संदेशों से मुबारकबाद दे सकते हैं।

रमजान मुबारक स्टेटस (Ramadan Mubarak Status)तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,

तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,

कुछ इस तरह का चमत्कार

इस साल रमजान दिखाए।

Happy Ramadan 2024

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी

End Of Feed