Ramadan Mubarak Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में अपनों को दें रमजान की बधाई, भेजें ये शायरी, HD Photos, GIF

Ramadan Mubarak Shayari in Hindi: आज से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो गया है। आज मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोग पहला रोजा रख रहे हैं।

Ramadan Wishes 2024.

Ramadan Wishes 2024.

Ramadan Mubarak Shayari in Hindi: इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए रमजान का महीना पाक महीना माना जाता है। रमज़ान के इस पाक महीने में साफ दिलों से लोग रोजा रखते हैं और पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं। इस साल रमज़ान का महीना 12 मार्च 2024 से शुरू हो रहा है। रमजान के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने भाई, दोस्तों, रिश्तेदारों को रमजान की बधाई देना चाहते हैं तो ये शायरी, कोट्स, विशेज, मैसेज, HD Photos,GIF भेज सकते हैं।

Ramadan Mubarak Shayari in Hindi

1.चांद की पहली दस्तक पर,

चांद मुबारक कहते हैं,

सबसे पहले हम आपको,

रमज़ान मुबारक कहते हैं।

2. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,

इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,

हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,

ये दुआ है खुदा से हमारी,

रमज़ान 2024 मुबारक हो आपको !

3. जिक्र से दिल को आबाद करना,

गुनाहों से खुद को पाक करना

हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि

रमजान के महीने में हमें भी

खुद की दुआओं में याद रखना

रमज़ान की बधाई आपको !

4. मुबारक हो ये रमजान महीना

रब की इबादत का महीना

मोहब्बत उस माबूद की

अहमियत उस खुदा इल्म की

मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना !

5. ये सुबह जितनी खूबसूरत है,

उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,

जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,

उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों,

माह-ए-रमज़ान मुबारक।

6. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,

जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना।

रमज़ान की बधाई आपको !

7. कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता

तेरे मेरे दरमियां

जैसे तक़रीब-ए-ईद और

माह-ए-रमजान का

Happy Ramadan !

8. रमज़ान का चांद देखा,

रोज़े की दुआ मांगी,

रौशन सितारा देखा,

आप की खैरियत की दुआ मांगी,

रमज़ान की बधाई आपको !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited