Ramadan (Chand) Mubarak in Marathi: मराठी में अपने भाईयों को दें चांद मुबारक की बधाई, भेजें ये शुभेच्छा संदेश

Ramadan (Chand) Mubarak in Marathi: रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। आज पहला रोजा रखा जा रहा है। ऐसे में अपने करीबियों को मराठी में दें चांद मुबारक की शुभकामनाएं।

Ramadan Chand Mubarak in Marathi

Ramadan Chand Mubarak in Marathi

Ramadan (Chand) Mubarak in Marathi: मुसलमानों के लिए अल्लाह की इबादत का सबसे पाक महीना 'रमजान' शुरू हो गया है। इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह महीने बेहद खास होता है। इस महीने के 30वें दिन चांद के दीदार के साथ ही ईद मनाई जाती है। रमजान का महीने 30 दिनों तक चलता है। इसमें इस्लाम धर्म के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इसके साथ ही इस पाक महीने में लोग एक दूसरे को बधाईयां देना नहीं भूलते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो ये मराठी शुभेच्छा संदेश भेज सकते हैं।

Ramadan or Chand Mubarak wishes in Marathi

तुमचे घर मक्का-मदीना होऊ दे,

तुला देवाचे शुद्ध पुरुष म्हणायला हवे,

एक प्रकारचा चमत्कार

या वर्षी रमजान दाखवा ।

रमजान मुबारक २०२४

रमजानचा चंद्र पाहिला,

उपवासासाठी प्रार्थना केली,

तेजस्वी तारा पाहिला,

तुझ्या आरोग्यासाठी प्रार्थना केली,

तुम्हाला रमजान 2024 च्या शुभेच्छा

स्मरणाने हृदय भरण्यासाठी,

पापांपासून स्वतःला शुद्ध करा,

ही आमची एकच विनंती आहे

कृपया रमजान महिन्यात तुमच्या प्रार्थनांमध्ये आम्हाला लक्षात ठेवा।

रमजान २०२४ च्या शुभेच्छा

तुमचा रमजान चंद्राने प्रकाशित होवो,

तुमचा उपवास प्रार्थनांनी भरला जावो,

तुमची प्रत्येक प्रार्थना मान्य होवो।

हीच ईश्वरचरणी प्रार्थना,

तुम्हाला रमजानच्या शुभेच्छा

तुला सुखाचा आशीर्वाद मिळो - तुला स्वर्ग लाभो

जो तुम्हाला हवा आहे तो तुमच्या जवळ आहे।

अल्लाहचे आशीर्वाद असेच असू दे

तुम्हाला मक्का आणि मदिना भेट देण्यास धन्यता लाभो

तुम्हाला रमजानच्या शुभेच्छा

रमजानमध्ये तुमच्या सर्व इच्छा पूर्ण होवोत,

तुमचे नशीब इतके उज्वल होवो की आमेन म्हणण्याने तुमच्या सर्व प्रार्थना स्वीकारल्या जातील।

तुम्हाला आणि तुमच्या परिवाराला रमजान मुबारक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited