Ramadan (Chand) Mubarak in Marathi: मराठी में अपने भाईयों को दें चांद मुबारक की बधाई, भेजें ये शुभेच्छा संदेश

Ramadan (Chand) Mubarak in Marathi: रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। आज पहला रोजा रखा जा रहा है। ऐसे में अपने करीबियों को मराठी में दें चांद मुबारक की शुभकामनाएं।

Ramadan Chand Mubarak in Marathi

Ramadan (Chand) Mubarak in Marathi: मुसलमानों के लिए अल्लाह की इबादत का सबसे पाक महीना 'रमजान' शुरू हो गया है। इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह महीने बेहद खास होता है। इस महीने के 30वें दिन चांद के दीदार के साथ ही ईद मनाई जाती है। रमजान का महीने 30 दिनों तक चलता है। इसमें इस्लाम धर्म के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इसके साथ ही इस पाक महीने में लोग एक दूसरे को बधाईयां देना नहीं भूलते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो ये मराठी शुभेच्छा संदेश भेज सकते हैं।

Ramadan or Chand Mubarak wishes in Marathi

तुमचे घर मक्का-मदीना होऊ दे,

तुला देवाचे शुद्ध पुरुष म्हणायला हवे,

एक प्रकारचा चमत्कार

या वर्षी रमजान दाखवा ।

रमजान मुबारक २०२४

Chand Mubarak in marathi

रमजानचा चंद्र पाहिला,

उपवासासाठी प्रार्थना केली,

तेजस्वी तारा पाहिला,

तुझ्या आरोग्यासाठी प्रार्थना केली,

End Of Feed