Happy Rang panchami 2025 Wishes: रंग पंचमी के पावन अवसर पर अपनों को WhatsApp और Facebook पर दें शुभकामनाएं, भेजें ये कोट्स, मैसेज, फोटोज
Happy Rang panchami 2025 Wishes: रंग पंचमी के त्योहार का हिंदू धर्म में खास महत्व है। यह त्योहार होली के ठीक पांच दिन बाद मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि रंग पंचमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण ने राधा जी के साथ रंग खेला था। इस वजह से रंग पंचमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर अगर आप बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

Happy Rang panchami 2025 Wishes
Happy Rang panchami 2025 Wishes: रंगों के त्योहार होली के ठीक पांच दिन बाद रंग पंचमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है। इसके पीछे की मान्यता ये है कि होली के बाद पंचमी तिथि के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने राधा जी के साथ रंग खेला था। इसी उपलक्ष्य में होली के पांच दिन बाद रंग पंचमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है। कई जगहों पर इस त्योहार की अलग ही धूम देखने को मिलती है। खासकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में खूब धूम धाम के साथ इसे सेलिब्रेट किया जाता है। रंग पंचमी के खास मौके पर रंगों की बौछार, गुलाल उड़ाने और पूजा अर्चना की जाती है। इस त्योहार के खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को रंग पंचमी की बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज शेयर कर सकते हैं।
Happy Rang panchami 2025 Wishes in Hindi
1. नीला, गुलाबी, हरा और लाल,
हर रंग कहे बस प्यार ही प्यार।
खुशियों की मिठास घुल जाए हर दिल में,
बने रहे रंग पंचमी की छवि हर पल में।
रंग पंचमी की शुभकामनाएं
2. रंगों की महक से महकता है त्योहार,
हर दिल में उठता है उमंगों का ज्वार।
गुलाल की बौछार और पिचकारी की धार,
रंग पंचमी लाए खुशियों की बहार।
3. रंग पंचमी पर उड़े गुलाल,
रंगों में रंग जाए हर एक साल।
खुशियों से महक उठे संसार,
ऐसा हो आपका ये त्योहार।
रंग पंचमी की शुभकामनाएं
4. होली का रंग अभी बाकी है,
गुलाल उड़ाने की मस्ती बाकी है।
चलो मिलकर मनाएं रंग पंचमी,
क्योंकि खुशियों की बरसात अभी बाकी है!
रंग पंचमी की शुभकामनाएं
5. गुलाल का रंग, भांग के संग,
खुशियों की मिठास, अपनों का प्यार।
मुबारक हो आपको रंग पंचमी का त्योहार
6. रंग पंचमी के इस पावन अवसर पर
आपकी जिंदगी में नई उमंगें आएं,
और आप खुशियों से भर जाएं।
रंग पंचमी और देव होली की शुभकामनाएं
7. रंग पंचमी की भावना आपके दिल को खुशियों से,
आपके घर को गर्मजोशी से और
आपके जीवन को खुशियों के रंगों से भर दें
हैप्पी रंग पंचमी
8. कोई मारे बालकनी से पिचकारी,
कोई हवाओं में उड़ाएं गुलाल
यही तो है रंगो का त्योहार,
जो जीवन में रंग दे हरा-पीला और लाल
देव होली की शुभकामनाएं
9. रंगों से सजे सभी का द्वार,
किशन कन्हैया बंसी बजाये,
हो जगत उद्धार,
शुभ हो रंगपंचमी का त्योहार
10. रंग बरसे,
हर खुशी हो आपके पासे
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Rang Panchami 2025
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited