Happy Republic Day 2023 Hindi Wishes, Images: देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न, दोस्तों को ऐसे दें बधाई, भेजें Wishes, Pictures और Quotes
Happy Republic Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: 26 जनवरी को भारत देश में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने दोस्तों,परिजनों को इन तस्वीरें, संदेशों के जरिए बधाई दे सकते हैं।
Happy Republic Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: 26 जनवरी को भारत देश में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और तभी से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। इस दिन नई दिल्ली में राजपथ (कर्तव्य पथ) पर परेड निकाली जाती है जिसमें भारत की तीनों सेनाओं की झांकियां, हर राज्य की झांकियां और कई विभागों की झांकियां शामिल होती है। स्कूलों और कॉलेजों में आजादी के तराने गाए जाते हैं। सभी संस्थानों में ध्वजारोहण होता है और राष्ट्रगान गाना जाता है।
गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर दिल्ली में कड़े इंतजाम किए गए हैं। 74वें गणतंत्र दिवस परेड खास होने वाली है. गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां देखने को मिलेंगी। इनमें 17 झांकियां देश के अलग अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी जबकि छह अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों की होंगी।
इस मौके पर लोग एक दूसरे को देशभक्ति के संदेश भेजकर बधाई देते हैं, शुभकामनाएं देते हैं। लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारीजनों को republic day quotes in hindi, republic day poetry messages in hindi व republic day wishes images भेजकर 26 जनवरी की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी नीचे दिए गए 26 january Quotes in hindi, Republic day whatsapp messages की मदद से शुभकामना दे सकते हैं।
Republic day quotes in hindi
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Republic Day 2023)
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम।
Happy Republic Day 2023
Happy Republic Day
भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ।
जय हिन्द जय भारत।
Happy Republic Day
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये.
आप सभी को गणतन्त्र दिवस 2023
Happy Republic Day
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
वीरों के बलिदान की कहानी है ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़ लड़ कर इसे तबाह मत करना
देश कीमती है इसे नीलाम न करना।
Happy Republic Day 2023
Happy Republic Day
प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। (Happy Republic Day 2023)
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की बधाई।
Happy Republic Day
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited