Republic Day 2024 Quotes in Sanskrit: गणतन्त्र दिवसः शुभकामना! प्रियजनों को इन संस्कृत Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए दें बधाई
Happy Republic Day Quotes in Sanskrit: गणतंत्र दिवस एक संप्रभु राष्ट्र की भावना और आत्मा का जश्न मनाता है। आज हर तरफ रिपब्लिक डे की ही धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में भी यहां हम आपके लिए संस्कृत भाषा में देशभक्ति विशेज, स्टेटस, कविता औ कोट्स लेकर आए हैं।
sanskrit wishes for republic day 2024
Happy Republic Day 2024 Quotes, Poem In Sanskrit: इस साल 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जो हर हिंदुस्तानी के लिए एक बेहद खास दिन है, क्योंकि इसी ऐतिहासिक तिथि को सन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है, जब भारतीय संविधान को आधिकारिक तौर पर लागू किया गया और भारत गणतांत्रिक देश बन गया। आपको बता दें कि संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ। बीआर आंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा का पहला सत्र 9 दिसंबर 1946 को आयोजित किया गया था, जबकि इसका अंतिम सत्र 26 नवंबर 1949 को हुआ था। संपूर्ण देश में संविधान लागू होने की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस एक संप्रभु राष्ट्र की भावना और आत्मा का जश्न मनाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए संस्कृत भाषा में देशभक्ति कविता व कोट्स लेकर आए हैं। इन्हें आप एक दूसरे को भेज सकते हैं।
Happy Republic Day 2024 Sanskrit Wishes Images, Poem, Messages-
1) यस्मिन् देशे वयं जन्मधारणं कुर्मः स हि अस्माकं देशः जन्मभूमिः वा भवति।
जननी इव जन्मभूमिः पूज्या आदरणीया च भवति । अस्याः यशः सर्वेषां देशवसिनां यशः भवति ।
अस्याः गौरवेण एव देशवसिनां गौरवम् भवति । ये जनाः स्वाभ्युदयार्थ देशस्याहितं कुर्वन्ति ते अधमाः सन्ति ।
देशभक्तिः सर्वासु भक्तिषु श्रेष्ठा कथ्यते । अनया एव देशस्य स्वतंत्रतायाः रक्षा भवति ।
अनया एव प्रेरिताः बहवः देशभक्ताः भगत सिंघः, चन्द्रशेखर आजाद प्रभृतयः आत्मोत्सर्गम् अकुर्वन्।
झाँसीश्वरी लक्ष्मीबाई, राणाप्रताप मेवाड़केसरि, शिववीरः च प्रमुखाः देशभक्ताः अस्माकं देश जाता।
देशभक्तिः व्यक्ति-समाज -देशकल्याणार्थ परमम् औषधम् अस्ति।
2) समुत्कर्षनिःश्रेयस्यैकमुग्रं परं साधनं नाम वीरव्रतम् ।
तदन्तः स्फुरत्वक्षया ध्येयनिष्ठा हृदन्तः प्रजागर्तु तीव्रानिशम्॥
विजेत्री च नः संहता कार्यशक्तिर् विधायास्य धर्मस्य संरक्षणम्।
परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रं समर्था भवत्वाशिषा ते भृशम्॥
Happy Republic Day Sanskrit Wishes, Quotes-
1) अत्र जन्म सहस्राणां सहस्रैरपि सत्तम।
कदाचिल्लभते जन्तुर्मानुष्यं पुण्यसञ्चयात्।।
भावार्थ- सैंकड़ों जन्मों के पश्चात् पुण्य जागने पर ही किसी को भारत की भूमि पर मनुष्य के रूप में जन्म मिलता है.
2) अत्यद्भुतं ते भवतु गणतंत्रदिवसम्!
भावार्थ- आप सभी के लिए गणतंत्र दिवस मंगलमय हो।
3) आशासे यत् प्रजासत्ताकदिनस्य भवतु मङ्गलकरम् अद्भुतकरञ्च।
जीवनस्य सकलकामनासिद्धिरस्तु।
भावार्थ- गणतंत्र दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामानाएं।
4) ऐक्यं बलं समाजस्य तदभावे स दुर्बलः।
तस्मात् ऐक्यं प्रशंसन्ति दृढं राष्ट्रहितैषिणः।।
भावार्थ- गणतंत्र दिवस की आपको शुभकामनाएं।
5) ऐक्यं बलं समाजस्य तदभावे स दुर्बलः।
तस्मात् ऐक्यं प्रशंसन्ति दृढं राष्ट्रहितैषिणः।।
भावार्थ- एकता हमारे समाज की वह शक्ति है जिसके बिना हम दुर्बल हैं. अतः देश के लिए अच्छा सोचने वाले एकता को प्रोत्साहित करते हैं।
6) तुमि विद्या तुमि धर्म तुमि हरि तुमि कर्म।
त्वम हि प्राणा: शरीरे। वन्दे मातरम्।।
भावार्थ- तू ही मेरा ज्ञान, तू ही मेरा धर्म है, तू ही मेरा अंतर्मन, तू ही मेरा लक्ष्य, तू ही मेरे शरीर का प्राण है। वंदे मातरम्।
Happy Republic Day Sanskrit Shloka-
1) विजेत्री च नः संहता कार्यशक्तिर् विधायास्य धर्मस्य संरक्षणम्।
परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रं समर्था भवत्वाशिषा ते भृशम्।।
2) यौवनं धनसंपत्ति प्रभुत्वमविवेकिता ।
एकैकमप्यनर्थाय किमु यत्र चतुष्टयम् ॥
3) त्यजेदेकं कुलस्यार्थे ग्रामस्यार्थे कुलं त्यजेत् ।
ग्रामं जनपदस्यार्थे आत्मार्थे पृथिवीं त्यजेत् ॥
4) नेयं स्वर्णपुरी लङ्का रोचते मम लक्ष्मण ।
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
Jaan Nisar Akhtar Shayari: उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर.., पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front, Back Hand Mehndi Designs Photos
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited