Happy Republic Day 2024 FB Whatsapp Wishes, Images, Quotes, Status: इन 10 स्टेटस, कोट्स से दोस्तों-नातेदारों को दें गणतंत्र दिवस की शुभकामना, दिल कहेगा 'हैप्पी रिपब्लिक डे'
Happy Republic Day 2024 Whatsapp Wishes, Status, Images, Quotes, Messages, Photos and Status: गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं और भारतीय होने पर गर्व महसूस करा सकते हैं। यहां गणतंत्र दिवस के कुछ खास देशभक्ति संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप व्हाट्सएप के जरिए प्रियजनों को भेजकर शुभकामना दे सकते हैं।
Republic Day WhatsApp Wishes Status 2024 Gantantra Diwas Ki Hardik Subhkamnaye
Happy
Happy Republic Day 2024 Whatsapp Status Wishes-
संबंधित खबरें
1) ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक हो,
डायरेक्ट दिल से।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
2) हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान,
भारत का गौरव, भारत की पहचान,
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
3) भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं, दें तुझको सब सम्मान,
भारत माता की जय।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
4) आन देश की, शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, हमारी यह पहचान है।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
5) कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
6) वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
7) न सरकार मेरी है, न रौब मेरा है,
न बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं, और हिंदुस्तान मेरा हैं।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
8) दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आजादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
9) न भूलेगा देश कभी वह नजारा,
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला,
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी,
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
10) न हिंदू हैं, न मुस्लिम
हम तो हैं भारतवासी।
बरसों पहले छोड़ दी हमने अंग्रेजों की गुलामी,
अब है भ्रष्टाचार को देश से खदेड़ने की बारी।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited