Republic Day Poster Design Ideas: जीत जाएंगे पहला इनाम.. गणतंत्र दिवस 2025 पर बनाएं ऐसे शानदार Poster, Drawing Design

Republic Day Poster Design Ideas (रिपबल्कि डे ड्राइंग, पोस्टर डिजाइन फोटो): गणतंत्र दिवस पर कोई खास पोस्टर या ड्राइंग बनाना चाहते हैं, तो देशभक्ति के रंग में डूबी ये वाली पोस्टर डिजाइन्स आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। यहां देखें रिपब्लिक डे ड्राइंग, गणतंत्र दिवस पर पोस्टर कैसे बनाएं, पोस्टर स्लोगन।

Republic Day 2025 Poster Design

Republic Day 2025 Poster Design

Republic Day Poster Design Ideas (रिपबल्कि डे ड्राइंग, पोस्टर डिजाइन फोटो): भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की खुशियां चारों ओर देखने को मिल रही है। तिरंगे के रंग में रंगा देश हर साल इस राष्ट्रीय त्योहार को बहुत ही खास अंदाज में मनाता है। साल 1950 में 26 जनवरी के दिन पर ही भारत का संविधान लागू किया गया था। गणतंत्र दिवस के दिन हर कोई छोटे बड़े पैमाने पर रिपब्लिक डे मनाता है। स्कूल-कॉलेजों में तो इस दिन के खास रंगारंग प्रोग्राम भी होते हैं, ऐसे में नाच-गाने के साथ साथ पोस्टर तो ड्राइंग बनाने की कॉम्पीटिशन में भी बच्चे तो बड़े बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ऐसे में अगर इस गणतंत्र दिवस पर आप भी पोस्टर ड्राइंग बनाना चाहते हैं, तो पहले इनाम के लिए ये वाली डिजाइन्स रिक्रिएट करना बहुत ही शानदार हो सकता है। यहां देखें गणतंत्र दिवस पर ड्राइंग, रिपब्लिक डे पोस्टर मेकिंग डिजाइन फोटो।

Happy Republic Day 2025 Drawing, Poster Design Photo

गणतंत्र दिवस पर पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन में हिस्सा ले रहे हैं, और ड्राइंग का कोई बढ़िया सा देशप्रेम वाला डिजाइन तलाश रहे हैं। तो फिर ये हर धर्म की अनेकता में एकता का संदेश कहने वाली ड्राइंग बहुत ही ज्यादा शानदार हो सकती है।

रिपब्लिक डे 2025 पर अगर आप काफी अच्छा कोई पोस्टर बनाना चाह रहे हैं। तो ये वाली डिजाइन्स भी बहुत बढ़िया हैं, भाषा संगम के माध्यम देश प्रेम का नारा बुलंद करती ये ड्राइंग। तो भारतीय होने पर गर्व करता हुआ ये वाला पोस्टर भी काफी अच्छा है।

पहले इनाम वाला पोस्टर बनाना है तो ये वाला ड्राइंग डिजाइन रिक्रिएट करना बनता ही है। अगर आप ये वाली ड्राइंग को वॉटर कलर या फिर रियल लगने वाले पोस्टर कलर के रंगेंगे तो लुक में चार चांद लग जाएंगे। इस डूडल वाले पोस्टर को ग्यारंटी पहला इनाम मिलेगा।

बहुत ही सिंपल, सुंदर और गहरा मतलब रखने वाला ये पोस्टर ड्राइंग का डिजाइन भी गणतंत्र दिवस की प्रतियोगिता में कमाल का हो सकता है। अशोक चक्र को प्रोटेक्ट करते हाथ अपने साथ गहरा संदेश लाए हैं। इस ड्राइंग के आस पास आप कोई देशभक्ति वाला स्लोगन भी लिख सकते हैं।

भारत माता वाली ये ड्राइंग तो हैप्पी रिपब्लिक डे की बधाई देती हुई दूसरी ड्राइंग भी बहुत ही ज्यादा सुंदर और प्रभावशाली लग रही हैं। जरूर ही आपको ये वाले पोस्टर डिजाइन अपनी गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता में रिक्रिएट करने चाहिए। इन पोस्टर्स को देख हर किसी का दिल देशभक्ति से भर जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited