Rose Day 2024 Recipe: रिश्ते में घोलें प्यार की मिठास कोकोनट रोज लड्डू के साथ, ये है रोज डे की स्पेशल रेसिपी

Rose Day 2024 Special Recipe: गुलाब के साथ स्पेशल मैसेज वाला कार्ट और ये टेस्टी लड्डू भी आपके रोज डे को स्पेशल बना देंगे। तो आइये बिना देर किए जानते हैं कि ये टेस्टी कोकोनट रोज लड्डू घर पर कैसे बनते हैं।

rose day special coconut rose laddu recipe step by step in hindi

Rose Day 2024 Special Coconut Rose Laddu Recipe: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से होती है। इस दिन लोग अपने साथी को लाल गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में हर कोई अपने पार्टनर को गुलाब तोहफे में देता है। बहुत से लोग गुलाब के फूल के साथ एक स्पेशल मैसेज वाला कार्ड लिखते हैं, ताकि इस संदेश के जरिए वो अपने पार्टनर को उनके खास होने का एहसास दिला सकें। बहुत से लोग तो इस दिन अपने पार्टनर का पसंदीदा खाना बनाते हैं। अगर आपका पार्टनर भी फूडी है, और आप उसके लिए कुछ खास बना सकते हैं। यहां बात रोज डे की हो रही है, ऐसे में अपने पार्टनर के लिए इस खास दिन गुलाब से ही कोई डिश बना सकते हैं। अगर आप इसके लिए विकल्प तलाश कर रहे हैं तो कोकोनट रोज लड्डू एक बेहतर विकल्प हैं। आप अपने पार्टनर के लिए खास तरीके से लड्डू तैयार कर सकते हैं।

कोकोनट रोज लड्डू बनाने की सामग्री (Coconut Rose Laddu Ingredient) -

1) आधा कप सूखा नारियल

2) आधा कप कंडेंस्ड मिल्क

End Of Feed