Rose Day Shayari in Marathi: तू माझ्या ह्रदयात अशी आहेस... रोज डे पर मराठी अंदाज में करें प्यार का इजहार, देखें रोज डे मराठी शायरी, हैप्पी रोज डे विशेज इन मराठी

Rose Day Marathi Shayari (रोज डे मराठी शायरी): वैलेंटाइन्स वीक आज से शुरु हो चुका है, ऐसे में अगर आप भी रोज डे पर प्यारी गर्लफ्रेंड या क्रेश को गुलाब देकर दिल का हाल बयां करना चाहते हैं। तो गुलाब के साथ मराठी अंदाज में ये प्यारी बातें कहना बेस्ट है। देखें रोज डे विशेज इन मराठी, मराठी शायरी वैलेंटाइन्स डे।

Happy rose day love shayari marathi valentines week

Rose Day 2024 Wishes in Marathi Shayari (रोज डे मराठी शायरी): फरवरी आते ही चारों ओर प्यार भरा माहौल हो जाता है, वैलेंटाइन्स वाले इस रोमांटिक महीने का इतंजार कपल्स बड़ी बेसब्री से करते हैं। और आज से ही वैलेंटाइन्स के हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है, आज कपल्स बड़े प्यारे अंदाज में रोज डे मना रहे हैं। गुलाब के साथ अगर आप भी अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं से दिल का हाल बयां करने वाले हैं, तो मराठी में हैप्पी रोज डे कहना बहुत प्यारा हो सकता है। यहां देखें हैप्पी रोज डे विशेज इन मराठी, मराठी में रोज डे विशेज, कोट्स, शायरी जो आपके लव्ड वन्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगी। और इन मेसेज के जरिए वे आपका गुलाब और दिल दोनों थाम लेंगे।

1. तू माझ्या आयुष्यातील सुंदर गुलाब आहेस,.. लोक म्हणतात, गुलाबाला कांटे असतात जरा जपून! त्यांना नाही काय कळणार प्रिये, तुझा सहवास माझ्यासाठी सुंगधाचा भाग आहे. हॅप्पी रोझ डे!

End of Article
अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें

संबंधित खबरें
Follow Us:
End Of Feed