Rose Day Whatsapp Reply: रोज डे पर गुलाब देने वाले पार्टनर को ऐसे कहें दिल से शुक्रिया, देखें रोज डे का रिप्लाई क्या देना चाहिए, रोज डे पर क्या बोलते हैं
Rose Day Reply kya dena chahiye (रोज डे पर क्या रिप्लाई देना चाहिए): वैलेंटाइन्स के पहले दिन रोज डे मनाते हैं। जिस दिन गुलाब का फूल लेकर आशिक अपने दिल का हाल बयां करते हैं, ऐसे में अगर आपको भी आज कोई गुलाब मिला है, तो ऐसे देने वाले का शुक्रिया कर सकते हैं, देखें रोज डे पर क्या रिप्लाई देना चाहिए।
Happy rose day wishes hindi reply Whatsapp message rose day ka reply kya dena chahiye
Rose Day WhatsApp Reply Message (रोज डे पर क्या रिप्लाई देना चाहिए): वैलेंटाइन्स का इंतजार हर रोमांटिक कपल को बड़ी बेसब्री से होता है, और आज से ही वैलेंटाइन्स की शानदार शुरुआत हो रही है। वैलेंटाइन्स वीक के पहले दिन पर हर आशिक अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी या दोस्त को गुलाब देकर प्यार की राह की ओर पहला कदम रखता है। गुलाब देकर प्यार का इजहार करना बेशक बहुत ही रोमांटिक होता है, लेकिन गुलाब लेने के बाद बोरिंग से थैंक यू के बजाय क्या जवाब दें ये अक्सर समझ नहीं आता है। ऐसे में अगर आपको भी आज रोज डे पर आपके चाहने वालों ने गुलाब के फूल भेजे हैं, और उनके जवाब में कुछ अच्छा सा कहना है तो आप ये रिप्लाई, कोट्स, मेसेज भेज सकते हैं। देखें रोज डे पर क्या रिप्लाई दें और रोज डे थैंक यू मेसेज।
Rose Day Reply Message in hindi, Rose day ka reply kya dena chahiye
1. तुम ही तो थे, जिसमे थामा मेरा हाथ
दूर थे जब सभी, तब दिया था मेरा साथ।
साथ है आज भी, जैसे रात और चांद
अंधेरों में भी अब, डरने की क्या बात
गुलाब देकर अपने दिल का हाल बयां करने के लिए दिल से शुक्रिया
2. तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा है मेरा,
मेरे प्यार तुझसे, सिर्फ लफ्जों का नहीं,
तेरी रूह से रूप तक का रिश्ता है मेरा..
3. किस तरह से थैंक यू कहें आपको,
इतना प्यार दिया आपने हमको..
कि मेरे बिखरे शब्द भी कविता बन गए हैं।
4. किस कदर शुक्रिया अदा करूं,
उस खुदा का, अल्फाज नहीं मिलते..
जिंदगी इतनी खूबसूरत नहीं होती..
जिसमें तुम्हारे जैसा प्यार करने वाला नहीं होता
Happy Rose Day Thank You message
5. क्या दूं तुम्हें, मन ही मन ये सोचू मैं,
कभी लौटा नहीं सकती उस प्यार का कर्ज मैं, जो जीवन भी सारा दे दूं मैं..
6. बहुत सी खूबसूरत चीजें देखी नहीं जा सकती हैं न ही छूई जा सकती है,
उन्हें तो बस दिल से महसुस किया जा सकता है।
और आपने मेरे लिए जो किया है वो एक वैसी ही चीज है..
जिसके लिए मैं जितना शुक्रिया अदा करू कम है..
Rose Day Reply in Hindi
7. भगवान ने अगर ये रिश्ता न बनाया होता,
मुझे मेरी जिंदगी में इतने प्यार करने वाले से मिलवाया न होता..
कैसे करूं थैंक यू में उस ऊपर वाले का..
मेरी तो जिंदगी बेरंग हो जाती, अगर मैंने तुम्हे पाया न होता
8. इस गुलाब के साथ, आपने अपना दिल हमारी हथेली पर रख दिया..
हथेली थाम आपकी हमने आपको और आपके गुलाब को ऐसे स्वीकार किया.
9. इस प्यारे से गुलाब के लिए,
इतना सारा प्यार करने के लिए,
मेरी इतनी फिक्र करने के लिए
और अपने दिल की बात इतनी आसानी से कह देने के लिए शुक्रिया
10. इस बेहद खूबसूरत गुलाब के लिए आपका दिल से शुक्रिया..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited