Happy Sakat Chauth 2024 Wishes Images, Messages: सकट चौथ पर इन संदेशों से दें तिलकुट चतुर्थी की बधाई, सदैव बनी रहेगी भगवान गणेशजी की कृपा
Happy Sakat Chauth 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: सकट चौथ का त्योहार आज मनाया जा रहा है। आज के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस खास मौके पर अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश।
Sakat Chauth
Happy Sakat Chauth 2024 Wishes
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे!
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
हम भक्त तुम्हारे जाये कहां
संकट मैं है हम, तू सुन ले सदा,
कुछ समझ नहीं आता हमको,
ये हमरे संग क्या हो रिया
कुछ करो, बाप्पा कुछ करो…
हे गणपति बाप्पा मौर्या
संकट सबके दूर कर दोना
हैप्पी संकष्ठी चतुर्थी 2024
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..
सकट चौथ की शुभकामनाएं 2024
आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाईफ सूंड जितनी लंबी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
संकष्ठी चतुर्थी की शुभकामनाये
कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
गणपति बाप्पा मौर्या
सकट चतुर्थी 2024 की शुभकामनाये
संकट हरो सबके गणेश
बस यही है कामना
जब-जब आए संकट में भक्त
हाथ देकर थामना
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्द का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण कीजिए काज
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Beauty Tips of Korean Girl: साबुन नहीं चेहरे पर क्या लगाती हैं कोरियन लड़कियां, ऐसे चमकती है कांच जैसी स्किन
Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025: देश के त्योहार पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगी, ऐसी सिंपल, ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें Mehndi Photo
15 साल से बेहतरीन स्वाद की मिसाल हैं RPure मसाले, खाने में भरता है शुद्धता भरा जायका
Bindi Shayari In Hindi: जब कभी ठहरती है तेरे माथे पे बिंदी... इंस्टाग्राम के लिए चाहिए कैप्शन या करनी हो प्रेमिका की तारीफ तो यहां पढ़ें बिंदी पर शायरी हिंदी में
Romantic Good Night Quotes: अपने लव पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेजेस के साथ करें गुड नाईट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited