Saturday Morning Wishes: दोस्तों और रिश्तेदारों की शनिवार सुबह बनाएं स्पेशल, मोबाइल पर भेजें ये खास गुड मॉर्निंग मैसेजेस
Happy Saturday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: शनिवार के इस खास दिन की शुरुआत आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को कुछ खास गुड मॉर्निंग मैसेजेस, कोट्स, फोटो आदि भेजकर भी कर सकते हैं।
Saturday Good Morning Wishes: शनिवार के लिए गुड मॉर्निंग मैसेजेस।
Happy Saturday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: हफ्ते का छठा दिन यानी शनिवार (Saturday) का दिन बेहद खास दिनों में से एक होता है। 5 दिन काम करने के बाद शनिवार का दिन आता है। काम करने वाले लोगों को शनिवार के दिन का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। साथ ही शनिवार का दिन सुख और चैन वाला दिन होता है। वहीं हिंदू धर्म की मान्यताओं के हिसाब से भी शनिवार का दिन शनि देव (Shani Dev) का होता है। शनिवार के इस खास दिन की शुरुआत आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को कुछ खास गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Saturday Morning Wishes), कोट्स, फोटो आदि भेजकर भी कर सकते हैं। आज इसी को लेकर नीचे हमने कुछ शनिवार से जुड़े गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Good Morning Wishes) शेयर किए हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी करके अपने रिश्तेदारों, करीबियों और दोस्तों के मोबाइल फोन पर भेज सकते हैं।
शनिवार गुड मॉर्निंग मैसेज (Saturday Good Morning Messages)
1
शनिवार की चाय तैयार है,
बाहर बह रही ठंडी बयार है,
जल्दी से उठ जाइए,
बस आपका इंतजार है।
Happy Saturday
2
सपनों के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों में खो जाओ।
Happy Saturday Morning
3
शनिवार के दिन की सुबह हो गई है,
ज़िंदगी की फिज़ा खुशनुमा हो गई है,
मुबारक हो आपको शनिवार का दिन,
इस दिन में आपकी दुआ शामिल हो गई है।
सुप्रभात शनिवार!
4
जीवन में सफलता का रहस्य है,
खुद को आने वाले अवसर,
के लिए तैयार करना।
शुभ शनिवार।
5
असली बहादुरी तो तब है,
जब आप वह करे जो सही है,
भले ही वह लोगो में ज्यादा लोकप्रिय न हो।
शुभ शनिवार।
6
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
आपके दिन का हर पल खास हो,
दुआ करते हैं हर दिन आपके लिए,
खुशियों का खज़ाना सदा आपके पास हो।
सुप्रभात शनिवार!
7
कोई दुनिया को नहीं बदल सकता,
सिर्फ इतना हो सकता है कि इंसान,
अपने आप को बदले तो दुनिया अपने,
आप बदल जाएगी।
Happy Saturday
8
जिन्दगी में आपको खुशियां मिले अपार,
मिले प्यार और पुराने यार,
और हमारी तरफ से मुबारक आपको शनिवार।
Happy Saturday
9
खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही रास्ता है।
शुभ शनिवार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited