Happy Sawan 2023 Hindi Shayari, Wishes: शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति.. शायराने अंदाज में दें सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

Happy Sawan 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages, Sawan Ki Hardik Shubhkamnaye: सनातन धर्म में सावन माह को सबसे पवित्र महीना माना जाता है। आज यानी 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। यहां हम आपके लिए - महादेव के विशेज, कोट्स, इमेजेस, शायरी, इमेजेस, फोटोज, स्टेटस, वीडियोज लेकर आए हैं, इसके जरिए अपनों को आप सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं दें।

Happy Sawan 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages

Happy Sawan 2023 Hindi Shayari, Wishes: शायराने अंदाज में दें सावन की बधाई

Happy Sawan 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: कल यानी 4 जुलाई 2023 से सावन माह की शुरुआत हो रही है। सनातन धर्म में इस माह को सबसे पवित्र मानाया (Happy Sawan Wishes In Hindi) जाता है। भारतवर्ष में इस माह को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह महीना भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद खास (Sawan Wishes In Hindi) माना जाता है। मान्यता है कि इस महीने आदिदेव महादेव की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

Happy Sawan 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status: Download Here

साथ ही इस माह कुछ खास उपाय करने से जीवन में आने वाले सभी कष्टों का (Happy Sawan Shayari In Hindi) निवारण होता है। बता दें इस बार करीब 19 साल बाद सावन पर खास संयोग बन रहा है। इस साल सावन का महीना कुल 58 दिनों (Sawan Shayari In Hindi) का होगा। इस महीने की समाप्ति 31 अगस्त 2023 (Sawan Shayari 2 Lines)को होगी। इस माह कुल 8 सोमवार व्रत, 9 मंगला गौरी व्रत, 2 शिवरात्रि और 4 प्रदोष व्रत पड़ेंगे। सावन मास का पहला सोमवार 10 जुलाई अष्टमी तिथि को है।

Happy Sawan 2023 Hindi Wishes, Shayari, Status: Download He

कहा जाता है कि, सावन मास में भगवान शिव साक्षात धरती पर वास करते हैं। इस माह भगवान शिव ने मां पार्वती के कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर वैराग्य जीवन त्यागकर गृहस्थ जीवन अपनाया था व माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस खास मौके पर हम आपके लिए खूबसूरत विशेज, इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, इमेजेस स्टेटस और वॉलपेपर्स लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों, करीबियों को भेज आप सावन मास की शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।

Happy Sawan First Day 2023 Hindi Wishes, Images

Happy Sawan 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं

अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं

शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं।

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Sawan Wishes In Hindiभोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने नहीं पाया

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

ॐ नमः शिवाय

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय.

तीन लोक नौ खंड में,

महाकाल से बड़ा न कोय..

जय श्री महाकाल

Happy Sawan 2023

Sawan Wishes In Hindiकण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं

वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं

आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Sawan Wishesशिव की महिमा अपरम्पार

शिव करते सबका उद्धार

उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और

भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही भर दें

Happy Sawan Quotes In Hindiएक पुष्प, एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

कर दे सबका उद्धार।

सावन मास की शुभकामनाएं

Sawan Quotes In Hindiभोले आएं आपके द्वार

भर दें जीवन में खुशियों की बहार

न रहे जीवन में कोई दुख

हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।

सावन की शुभकामनाएं

Happy Sawan Shayari In Hindiॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।

नीलकंठ होकर भी विष से अलिप्त हैं भोले भंडारी।

सावन की शुभकामनाएं।

Sawan Shayari In Hindiभगवान भोलेनाथ,मां पार्वती सहित समस्त देवी देवताओं की कृपा आप पर बरसे।

सावन महीने की शुभकामना।

Happy Sawan Shayariहै हाथ में डमरू जिनके

और काला नाग है साथ

है जिसकी लीला अपरंपार

वो हैं भोले नाथ।

Sawan Shayari 2 Linesसारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं

जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं

Sawan Shayari Mahadevशिव सत्य है, शिव अनंत है,

शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ भगवान शिव का नमन करें,

उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

सावन की शुभकामनाएं

Sawan Shayari Imagesकर्ता करे ना कर सके,

शिव करे सो होय,

तीन लोक नौ खंड में,

महाकाल से बड़ा ना कोई

Happy Sawan 2023

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन

आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

Happy Sawan 2023

Sawan Shayari In Hindi Mahakalभोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने नहीं पाया

Happy Sawan Imagesभोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने नहीं पाया।

Happy Sawan Statusसारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं

जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Sawan Wishes Imagesशिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ सावन में भगवान शिव का नमन करें

उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे

Happy Sawan Shivratri Wishesनागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय

नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

हर हर महादेव शिव शम्भु।

कर्ता करे ना कर सके,

शिव करे सो होय,

तीन लोक नौ खंड में,

महाकाल से बड़ा ना कोय।

सावन माह की शुभकामनाएं

Happy Sawan Wishes In Hindiनागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय

नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

Sawan Status Video Downloadइस बारिश के मौसम में अजीब सी कसिस है

ना साहते हुए भी कोई सदा ही याद आते है।

कल तिरे एहसास की बारिश तले

मेरा सूना-पन नहाया देर तक

- नीना सहर

Sawan Status Mahakalमंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली।

जिंदगी लाए खुशी की बहार,

मुबारक हो आपको सावन का का त्यौहार

रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन

ये और बात कि मौसम यही नुमू का है

– जुनैद हज़ीं लारी

Sawan Wallpaperभोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने नहीं पाया

Sawan Whatsapp Statusजो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं

तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं।

Sawan Mass Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में जो कभी किसी ने नहीं पाया।

Happy Sawan 2023

Sawan Ki Shubhkamnaye In Hindiमहाकाल के भक्तों की खैरियत मत पुछो प्यारो,

ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे।

पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,

हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है।

Happy Sawan 2023

शायराने अंदाज में दें सावन माल की शुभकामनाएं। यहां से भेजें भक्तिमय विशेज, इमेजेस, कोट्स, शायरी, स्टेटस और वीडियोज

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited